Imran Khan Depression: एक्टर इमरान खान लंबे समय से इंडस्ट्री से गायब हैं. हालांकि, वो सोशल मीडिया के जरिए फैंस से इंटरैक्ट करते रहते हैं. हाल ही में एक्टर ने मेंटल हेल्थ को लेकर रिएक्ट किया था. इमरान खान मेंटल हेल्थ को लेकर काफी जागरुक हो गए हैं. हालांकि, एक वक्त ऐसा भी था जब वो डिप्रेशन का शिकार हो गए थे. एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस बारे में बताया भी था.


उन्होंने कुछ फोटोज शेयर की थी, जिनमें वो दुबले नजर आ रहे थे. फोटोज के कैप्शन में उन्होंने लिखा था- 'मैं हमेशा से ही दुबला था. मैं उन हाइपर मेटाबॉलिक लोगों में से हूं जो कुछ भी खा लें, शरीर पर असर नहीं पड़ता. मेरे दोस्तों ने यंग एज में ही जिम शुरू कर दी थी और मैं उस वक्त स्मॉल साइज पहनता था. मुझे फिल्म जाने तू या जाने न के लिए मुझे मस्कुलर बॉडी की जरुरत नहीं थी. लेकिन मुझे ये समझाया गया कि मैं बहुत पतला हूं, इसीलिए फिल्म में मेरे कैरेक्टर को आपने ज्यादातर दो लेयर कपड़ों में देखा होगा.'






ऐसे शुरू हुई थी बॉडी बिल्डिंग की जर्नी


'फिर मैंने फिल्म किडनैप के लिए जिम शुरू की और मेरी बॉडी बिल्डिंग की जर्नी शुरू हुई थी. कुछ सालों तक मैंने अपनी बॉडी को मेंटेन किया. ये मेरी लाइफस्टाइल का हिस्सा बन गया था. लेकिन फिर भी मुझे बातें सुनने को मिलती थीं. उस वक्त मैं इंसिक्योर होने लगा था. मुझे पावरफुल हीरो टाइप फिजिक चाहिए थी. मैंने बहुत मेहनत की. लेकिन फिर भी मेरा शरीर वैसा नहीं था जैसा स्क्रीन पर लोगों का होता है. इसके लिए मुझे सप्लीमेंट्स, स्टेरॉइड्स की जरुरत थी.'


डिप्रेशन का शिकार हो गए थे इमरान


आगे एक्टर ने लिखा- 'फिर मैं डिप्रेशन का शिकार हुआ और मैंने वर्कआउट करना बंद कर दिया. मैं पतला हो गया. जब मेरी फोटोज सामने आईं तो मीडिया में मेरी सेहत को लेकर बात होने लगी और ड्रग अब्यूज की अटकलें आने लगी. मुझे इस हालात पर बहुत शर्मिंदगी हुई.'


बता दें कि इमरान खान को आखिरी बार 2015 में फिल्म कट्टी-बट्टी में देखा गया था. इसके बाद से वो स्क्रीन से गायब हैं. 


ये भी पढ़ें- Zeenat Aman को किसने जानवरों की तरह पीटा? खून से लथपथ थीं एक्ट्रेस, आंख फूट गई, हड्डियां टूट गईं