जब ठंडे बस्ते में चली गई थीं इंशाल्लाह बुरी हो गई थी Alia Bhatt की हालत, खुद को कमरे में कर लिया था बंद
Alia Bhatt News: आलिया भट्ट फिल्म इंशाल्लाह में नजर आने वाली थी. लेकिन फिर फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई. एक्ट्रेस को इससे काफी दुख पहुंचा था.
Alia Bhatt News: संजय लीला भंसाली ने कुछ साल पहले एक्टर सलमान खान के साथ फिल्म इंशाल्लाह की अनाउंसमेंट की थी. इस प्रोजेक्ट में आलिया भट्ट लीड रोल में थीं. फिल्म को लेकर काफी चर्चा थी. लेकिन फिर अचानक से फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई. खबरें थीं कि सलमान और संजय लीला भंसाली में किसी चीज को लेकर अनबन हो गई थी.
फिल्म का कैंसिल होने आलिया बर्दाश्त नहीं कर पा रही थीं. वो काफी इफेक्ट हुई थीं. उन्होंने खुद कमरे में भी बंद कर लिया था.
ऐसी हो गई थी आलिया की हालत
हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से बातचीत में भंसाली ने कहा कि इंशाल्लाह के कैंसिल होने पर आलिया भट्ट बहुत ज्यादा इमोशनल हो गई थीं. संजय लीला भंसाली ने कहा- वो टूट गई थीं, बहुत रोई थी, गुस्से में पागल सी हो गई थी और खुद को उन्होंने कमरे में बंद कर लिया था.
View this post on Instagram
हालांकि, एक हफ्ते बाद ही संजय लीला भंसाली ने एक्ट्रेस को कॉल किया और एक जबरदस्त फिल्म ऑफर की. उन्होंने आलिया को गंगूबाई काठियावाड़ी ऑफर की. शुरू में आलिया थोड़ी सी कंफ्यूज थीं, क्योंकि उन्हें लग रहा कि वो इतना कॉम्प्लेक्स कैरेक्टर कर पाएंगी या नहीं.
आलिया ने कहा था- 'मैं LA में जहां इंशाल्लाह का रोल प्ले करने वाली थी, अब अचानक से कमाठीपुरा में रोल करना होगा. पता नहीं मैं ये कर भी पाऊंगी या नहीं.' लेकिन फिर आलिया ने इस रोल के लिए खुद को तैयार किया, कड़ी मेहनत की और बेहतरीन परफॉर्मेंस दी. आलिया की फिल्म को खूब प्यार मिला. आलिया को इस फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला था.
बता दें कि अब आलिया फिल्म जिगरा में नजर आएंगी. आलिया इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म को लेकर काफी बज है. जिगरा 11 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.
ये भी पढ़ें- Sarfira OTT Release Date & Time: ओटीटी पर धमाल मचाने आ रही अक्षय कुमार की 'सरफिरा', जानें- कब और कहां होगी रिलीज?