जब गांजा पीकर रिहर्सल के लिए पहुंच गए थे Irrfan Khan, कहा- 'मेरे हाथ हिल ही नहीं रहे थे...'
इरफान खान एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनके पेरेंट्स नहीं चाहते थे कि वो एक्टिंग की इस फिल्ड में आएं. उन्होंने खुलासा किया कि एक बार इरफान ने गंझा पीकर रिहर्सल की थी.
![जब गांजा पीकर रिहर्सल के लिए पहुंच गए थे Irrfan Khan, कहा- 'मेरे हाथ हिल ही नहीं रहे थे...' when irrfan khan tried weed for rehearsals of his play जब गांजा पीकर रिहर्सल के लिए पहुंच गए थे Irrfan Khan, कहा- 'मेरे हाथ हिल ही नहीं रहे थे...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/21/c8fdb6509844048a9bd39e27b5bd7a7f1682053992468368_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Irrfan Khan Take Weed: बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर इरफान खान अपने हरफनमौला अंदाज के लिए मशहूर थे. राजस्थान के छोटे से गांव से निकलकर मुंबई की माया नगरी में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. इरफान खान बचपन से एक्टर बनना नहीं चाहते थे, लेकिन कॉलेज में जब उन्होंने एक दो प्ले किए तो उन्हें इसमें इंटरेस्ट आने लगा. खुद इरफान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनके पेरेंट्स नहीं चाहते थे कि वो एक्टिंग की इस फिल्ड में आएं.
इरफान खान अपने शुरूआती दिनों से ही एक्टिंग को काफी सीरियसली लेते थे और अपने प्ले के लिए जमकर रिहर्सल करते थे. इंडिया टुडे से बातचीत में इरफान खान ने एक बार बताया था कि नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एक प्ले की रिहर्सल के दौरान वो गांजा पीकर चले गए थे.
नसीरूद्दीन शाह से बात करते हुए इरफान ने बताया, ''मैं एक प्ले की रिहर्सल कर रहा था और मैंने किसी से कहा कि मुझे गंझा लाकर दो. मेरे छोटे भाई ने मुझे गांजा लाकर दे दिया और मैं वो पीकर रिहर्सल के लिए पहुंच गया. रिहर्सरल शुरू हुई और मेरे सामने वाले एक्टर ने अपनी लाइनें बोलीं, जब मेरी बारी आई तो मैं वहीं खड़ा रह गया. मेरे दिमाग में सब कुछ चल रहा है कि मुझे लाइनें बोलनी हैं सब मुझे देख रहे हैं, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी मैं मूव नहीं कर पाया.''
इरफान खान ने आगे बताया कि उनकी इस हरकत से सभी हैरान रह गए थे. उन्होंने कहा, '' सभी मेरे इस बिहेवियर से हैरान थे और मैं समझ नहीं पा रहा था कि ये क्या हो रहा है. मेरे साथियों ने मुझे पानी पिलाया और जब धीरे-धीरे असर खत्म हुआ तो मैं उन्हें सफाई दे रहा था कि मैंने गन्ने का जूस पिया था शायद उसमें किसी ने कुछ मिला दिया.'' इरफान खान ने बताया कि इसके बाद उन्होंने जो जबरदस्त रिहर्सल की उसका कोई जवाब नहीं था.
यह भी पढ़ें - Soundarya Death: पहले ही हो गई थी अमिताभ बच्चन की इस एक्ट्रेस की मौत की भविष्यवाणी, दर्दनाक हादसे में यूं गंवाई जान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)