मानहानि केस से पहले जब नोरा फतेही के डांस की मुरीद हुई थीं जैकलीन फर्नांडीस, बताया था कैटरीना से बेहतर
Jacqueline Fernandez Praised Nora Fatehi: नोरा फतेही ने हाल में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज के खिलाफ मानहानी का मुकदमा दायर किया है. एक्ट्रेस के बीच इस मामले में कैट फाइट शुरू हो गई है.
![मानहानि केस से पहले जब नोरा फतेही के डांस की मुरीद हुई थीं जैकलीन फर्नांडीस, बताया था कैटरीना से बेहतर when jacqueline fernandez called nora fatehi a better belly dancer than katrina before defamation case मानहानि केस से पहले जब नोरा फतेही के डांस की मुरीद हुई थीं जैकलीन फर्नांडीस, बताया था कैटरीना से बेहतर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/01/3886e6170d5ec1819b97b1c7d6f61de21669858000551353_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jacqueline Fernandez Praised Nora Fatehi: बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडीज का नाम इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. 200 करोड़ की ठगी वाले मामले में नाम आने के बाद जैकलीन के खिलाफ नोरा ने मानहानी का मुकदमा किया है. कानूनी विवाद से पहले जैकलीन, कभी नोरा के बैली डांस की फैन हुआ करती थीं. 9 साल पहले जैकलीन और नोरा के बीच काफी अच्छे संबंध थे.
भले ही आज जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही के बीच कानूनी लड़ाई चल रही है लेकिन साल 2016 में नोरा अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत कर रही थीं, तो उन्होंने टैलेंट रियलिटी शो झलक दिखला जा 9 (Jhalak Dikhhla Jaa 9) में भाग लिया था. तब झलक दिखला जा शो की जज जैकलीन फर्नांडीज भी थीं. उस दौरान जैकलीन को नोरा का डांस बेहद पसंद आया था.
जैकलीन ने बांधे नोरा की तारीफों के पुल
नोरा झलक दिखला जा 9 की कंटेस्टेंट बनकर गई थीं, ऑडिशन में नोरा ने अपने बैली डांस से सबको इम्प्रेस कर दिया था. नोरा का डांस देख जैकलीन फर्नांडीज ने तारीफ करते हुए कहा, “हे भगवान! तुम सच में बहुत हॉट हो. सबसे हॉट परफॉर्मेंस था, आप एक अच्छी कलाकार हैं. आप बहुत मेहनती हैं और यह सच में दिखता है. आप बहुत आगे जाओगी और मैं वास्तव में इसके लिए एक्साइटेड हूं. घबराई हुई नोरा ने जवाब दिया, "इसका मतलब है कि आपसे बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है."
जैकलीन ने नोरा को कहा कैटरीना से बेहतर डांसर
इतना ही नहीं इसी शो के बॉलीवुड स्पेशल एपिसोड में, नोरा ने 'माशाअल्लाह' गाने पर जबरदस्त बेली डांस किया था. ये गाना कैटरीना कैफ पर फिल्माया गया था लेकिन जैकलीन को नोरा का डांस ज्यादा अच्छ लगा और उन्होंने नोरा को 'कैटरीना से बेहतर बेली डांसर' बताया था. जैकलीन ने नोरा को स्टेज पर गले भी लगाया. नोरा शो तो जीत नहीं पाईं लेकिन इससे उन्हें बहुत पॉपुलैरिटी मिली थी. उसके बाद से नोरा बॉलीवुड में एक बेहतरीन डांसर के तौर पर इतनी हिट हुईं कि साल 2022 में नोरा झलक दिखला जा शो की जज बनकर कुर्सी पर बैठी थीं.
यह भी पढ़ें- कौन है टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य के पति शाहनवाज शेख, कैसे जिम ट्रेनर पर मर मिटीं गोपी बहू...?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)