Jaya Bachchan On Happy New Year: बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. जया का गुस्सा भी किसी से छुपा नहीं है. वे कई बार पैपराजी की क्लास लगाते हुए भी नजर आती हैं. साल 2014 में जब शाहरुख की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' रिलीज हुई थी, तब इस पर कमेंट करते हुए उन्होंने इसे 'बेतुका' बताया था. शाहरुख की यह फिल्म लोगों को खूब पसंद आई थी. इस फिल्म में शाहरुख के अलावा जया बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन, बोमन ईरानी, सोनू सूद और दीपिका पादुकोण भी मुख्य भूमिका में थे.
अभिषेक की वजह से देखी थी फिल्म
जया बच्चन ने कहा था कि उन्होंने यह फिल्म केवल अपने बेटे अभिषेक बच्चन की वजह से देखी थी. जया ने कहा था कि उन्हें यह फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई. जया बच्चन ने मुंबई लिटरेचर फेस्टिवल के एक सेशन के दौरान बताया था कि उन्होंने फिल्म पर अपने विचार निर्माताओं और लीड एक्टर्स के साथ भी शेयर किए. उन्होंने शाहरुख के साथ अपने विचारों के बारे में बात करते हुए कहा था, "वह एक बड़े एक्टर हैं, तो क्या वे कैमरे के सामने इस तरह की बेवकूफी कर सकते हैं. आजकल फिल्मों में जो हो रहा है मैं उसका हिस्सा नहीं बन सकती, जिस वजह से मैं आजकल फिल्में नहीं करती हूं. मैं यह नहीं कर सकती, लेकिन उन्होंने बहुत अच्छे से किया और मैं प्रभावित हुई. हालांकि, मैंने जाकर निर्माता और फिल्म के लीड एक्टर से कहा कि मैंने इससे ज्यादा बकवास फिल्म कभी नहीं देखी".
जया बच्चन ने खुलासा किया कि शाहरुख ने उनकी इस बात का जवाब भी दिया था. शाहरुख ने कहा था, "जया आंटी, ये फिल्म अमर अकबर एंथनी से ज्यादा बकवास नहीं है. मैंने कहा कि यह एंटरटेनिंग हो सकता है. अमर अकबर एंथनी एक ऐसी फिल्म है जिसे मैं देखना पसंद करती हूं". बाद में खबर आई कि इस वाकये के बाद अमिताभ बच्चन, अभिषेक और ऐश्वर्या राय ने कथित तौर पर शाहरुख से माफी मांगने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने ट्विटर पर इन रिपोर्ट्स को ख़ारिज कर दिया.
ये भी पढ़ें: