Rekha-Amitabh Film: अपने दौर में रेखा और अमिताभ बच्चन की जोड़ी काफी हिट मानी जाती थी. दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. रेखा और अमिताभ ने 9 रिलीज और एक 1 अनरिलीज फिल्म में साथ काम किया. साल 1976 में फिल्म 'दो अनजाने' में रेखा और अमिताभ को पहली बार एक साथ देखा गया था. दोनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री को फैंस काफी पसंद करते थे. लेकिन क्या आप जानते हैं एक बार रेखा और अमिताभ को पर्दे पर रोमांस करते हुए देख जया बच्चन की आंखों में आंसू आ गए थे. इस बात का खुलासा खुद रेखा ने किया था.


रेखा ने किया चौंकाने वाला खुलासा 
रेखा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब प्रकाश मेहरा की फिल्म 'मुकद्दर का सिकंदर' में जया बच्चन ने उनको और अमिताभ को ऑनस्क्रीन रोमांस करते हुए देखा तो उनकी आंखों में आंसू आ गए थे. बता दें, प्रकाश मेहरा की यह फिल्म आखिरी फिल्म साबित हुई, जिसमें रेखा और अमिताभ एक साथ दिखाई दिए थे. यह फिल्म बड़े पर्दे पर सुपरहिट साबित हुई थी.


साल 1978 में स्टारडस्ट को दिए गए एक इंटरव्यू में रेखा ने यह खुलासा किया था. रेखा ने कहा था, "एक बार, मैं पूरे (बच्चन) परिवार को प्रोजेक्शन रूम से देख रही थी, जब वे मुकद्दर का सिकंदर का ट्रायल शो देखने आए थे. जया आगे की रो में बैठी थीं और वह (अमिताभ) और उनके माता-पिता उनके पीछे वाली लाइन में बैठे थे. वे उन्हें उतनी साफ तरह से नहीं देख सकते थे. जितना मैं देख सकती थी और हमारे लव सीन के दौरान, मैंने उनके चेहरे से आंसू बहते हुए देखा था".


कहते हैं कि रेखा और जया एक दूसरे की पहली अच्छी दोस्त हुआ करती थीं, लेकिन इस वजह से बाद में दोनों के बीच अनबन हो गई. हालांकि रेखा ने इस तरह की किसी भी अफवाह से साफ इनकार कर दिया था.


ये भी पढ़ें: 


कार्तिक आर्यन ने Qatar के लिए भरी उड़ान, फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में ये सेलेब्स भी रहेंगे मौजूद