जया बच्चन ने ऐसे होने वाली बहू करिश्मा कपूर को मिलवाया था मीडिया से, ब्लश करते हुए अभिषेक नहीं मिला पा रहे थे नजरें
Jaya Bachchan Video: अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर की शादी होने वाली थी. दोनों की सगाई भी हो गई थी मगर फिर किसी वजह से ये रिश्ता टूट गया था.
When Jaya Bachchan Introduce Karisma Kapoor: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. रिपोर्ट्स की माने तो अभिषेक और ऐश्वर्या अलग होने जा रहे हैं. लंबे समय से इस कपल के तलाक की खबरें सामने आ रही हैं लेकिन दोनों ने ही इस पर चुप्पी साधी हुई है. ऐश्वर्या अब किसी की फंक्शन में बच्चन परिवार के साथ नजर नहीं आती हैं. वो हमेशा बेटी आराध्या के साथ नजर आती हैं और अभिषेक अपनी मां और बहन के साथ ही नजर आते हैं. पर क्या आपको पता है ऐश्वर्या से पहले अभिषेक की शादी करिश्मा कपूर से होने वाली थी. जया बच्चन ने दोनों की शादी की मीडिया के सामने अनाउंसमेंट भी कर दी थी. जिसकी पुरानी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर ने पांच साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी करने का फैसला लिया था. उनकी साल 2002 में सगाई भी हो गई थी. मगर फिर ये रिश्ता टूट गया था. जया ने बहुत ही अलग अंदाज में एक इवेंट में करिश्मा को मीडिया से मिलवाया था.
View this post on Instagram
जया बच्चन का वीडियो वायरल
जया बच्चन वीडियो में कहती हैं- 'अब हमारे परिवार से एक और परिवार जुड़ गया है और वो है कपूर. रणधीर और बबीता कपूर और मेरी होने वाली बहू करिश्मा कपूर.' उसके बाद करिश्मा स्टेज पर आती हैं और जया से मिलती हैं. उसके बाद वो पहले से स्टेज पर मौजूद अमिताभ बच्चन से मिलती हैं. स्टेज पर अभिषेक बच्चन भी नजर आ रहे हैं. वो ब्लश कर रहे हैं और अपनी नजरें भी ऊपर नहीं उठा रहे हैं.
इस वजह से टूट गया रिश्ता
रिपोर्ट्स की माने तो जया बच्चन की एक शर्त थी जो कपूर फैमिली और करिश्मा दोनों को ही मंजूर नहीं थी. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक जया चाहती थीं कि करिश्मा शादी के बाद एक्टिंग छोड़ दें. ये बात करिश्मा को मंजूर नहीं थी जिसके बाद इस रिश्ते को तोड़ दिया गया था.
ये भी पढ़ें: आलीशान घर, कई महंगी गाड़िया, स्टार्स से भी ज्यादा लग्जरी लाइफ जीता है ये यूट्यूबर, पहचाना ?