Amitabh Bachchan से शादी के बाद इस वजह से Jaya Bachchan ने छोड़ दी थी इंडस्ट्री, कहा था- 'तीन बच्चे संभालने...'
Throwback: जया बच्चन का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बताया था कि शादी के बाद उन्होंने एक्टिंग क्यों छोड़ दी थी.
Throwback: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) बॉलीवुड के फेवरेट कपल्स में से एक हैं. दोनों अपने कामों में बिजी रहते हुए भी एक-दूसरे का ध्यान नहीं रखते हैं. जया बच्चन ने दो बच्चे होने के बाद एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया था. अमिताभ और जया के दो बच्चे श्वेता नंदा और अभिषेक बच्चन हैं. जिनके पैदा होने के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली थी. जया ने खुद अपने एक्टिंग छोड़ने के बारे में एक इंटरव्यू में बताया था.
जया बच्चन ने एक इंटरव्यू में कहा था- पहले के समय में फिल्मों में ज्यादा एक्शन सीन नहीं हुआ करते थे. ये अब शुरू हो गए हैं और हम अब काम नहीं कर रहे हैं. जया बच्चन ने आगे कहा- मैंने अभी तक काम करना शुरू नहीं किया है. मुझे तीन बच्चों को संभालना पड़ता है.
अमिताभ बच्चन ने कही ये बात
जया बच्चन के साथ इस इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन भी थे. जया की बात पर बिग बी ने हंसते हुए कहा- हमारे दो बच्चे हैं और तीसरा मैं हूं.
जया बच्चन अपने बच्चों की देखभाल के लिए छुट्टी लेने की बात करने से कभी नहीं कतराती हैं. पिछले साल अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट में जया बच्चन ने बताया था कि एक महिला को अपने परिवार के लिए क्या-क्या त्याग करने पड़ते हैं. हालांकि जया ने इस पर आपत्ति जताई और कहा-मुझे नहीं लगता कि बलिदान सही शब्द है जिसका मैं उपयोग करूंगी. मैं कहूंगी कि आप किसी और की आवश्यकताओं, भावनाओं और विचारों को अपने से पहले रख रहे हैं.
जया बच्चन ने आगे कहा- यह कोई बलिदान नहीं है, मुझे लगता है कि जब आप अपने भीतर से कुछ करते हैं, तो यह कोई बलिदान नहीं है. तुम्हें पता है कि तुम एक पढ़ी-लिखी लड़की हो, तुम एक समझदार लड़की हो, तुम बलिदान क्यों कह रही हो.
शादी और बच्चों के लिए छोड़ रही है करियर
जया बच्चन ने अपने काम छोड़ने के समय को याद करते हुए कहा था- मुझे याद है जब मैंने काम करना बंद कर दिया था तो सभी कह रहे थे कि इसने शादी और बच्चों के लिए अपने करियर का त्याग कर दिया. लेकिन ऐसा नहीं था. मैं मां और पत्नी बनकर बेहद खुश थी. मैं फिल्मों से ज्यादा उस रोल को एंजॉय कर रही थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो जया बच्चन जल्द ही करण जौहर के डायरेक्शन में बनी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: Watch: टमाटर महंगे होते ही राखी सावंत ने लगाया पौधा, यूजर्स बोले- 'इतने टमाटर वेस्ट मत करो...'