जब फेयरनेस क्रीम का प्रचार करने पर जॉन ने खुद को माना था दोषी, बिपाशा के रंग को लेकर पूछा गया था सवाल
John Abraham Bipasha Basu: एक समय में जब जॉन अब्राहम ने फेयरनेस क्रीम का प्रचार किया था तो उनसे बिपाशा बुस के सांवले रंग से जोड़कर सवाल किया गया था.
John Abraham Fairness Cream Ad: बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम ने साल 2003 में आई फिल्म ‘जिस्म’ से अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उनके साथ अभिनेत्री बिपाशा बसु (Bipasha Basu) नजर आई थीं. इस फिल्म के बाद दोनों एक दूसरे के बेहद करीब आ गए थे और लगभग 9 सालों तक एक दूसरे के साथ रिलेशन में रहे थे.
जॉन अब्राहम ने अपने अब तक के करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में तो काम किया ही है, लेकिन उसके साथ वो कई विज्ञापन का भी हिस्सा रहे हैं. वहीं उस समय साल 2010 में उन्होंने काफी सुर्खियों बटोरी थी, जब वो एक फेयरनेस क्रीम के एड में नजर आए थे. क्योंकि उस समय वो बिपाशा बसु को डेट कर रहे थे, जिन्हें अपना सांवले रंग की सुंदरता के लिए जाना जाता है.
जॉन अब्राहम से पूछा गया था ये सवाल
फेयरनेस क्रीम से जुड़ने के बाद जॉन अब्राहम से पूछा गया था कि वो फेयरनेस क्रीम से क्यों जुड़े, जबकि उनकी तत्कालिन प्रेमिका बिपाशा को अपने सांवले रंग पर गर्व है. कोमल नाहटा ने जॉन से सवाल किया था, “एक तरफ आप फेयरनेस क्रीम का प्रचार कर रहे हैं, वो भी पुरुषों के लिए. वहीं दूसरी तरफ बिपाशा बसु एक सांवली अभिनेत्री हैं और उनके बायफ्रेंड होने के नाते आप उनसे शादी करने का प्लान कर रहे हैं. ऐसे में ये दोनों चीजें एक साथ कैसे चल सकती हैं?”
जॉन ने दिया था ये जवाब
इस सवाल का जवाब देते हुए जॉन ने कहा था, “देखिए, यह एक बहुत ही उचित सवाल है. जब फेयरनेस शब्द आया तो मैं थोड़ा चिंतित था और मैंने फेयरनेस क्रीम ब्रांड से बात की. अगर आप एड पर नजर डालें तो उसमें फेयरनेस का नाम नहीं लिया है. ये कहता है फेयरनेस जिसकी गारंटी हो. इसलिए मैंने कहा नहीं, चलो इसके रिजल्ट को ऐसा बनाते हैं जिसकी गारंटी हो.”
इस दौरान जॉन अब्राहम ने भारत में फेयरनेस (गोरेपन) शब्द का मतलब समझाते हुए कहा था कि, “आप जानकर चौंक जाएंगे कि एक मार्केट सर्वे के अनुसार भारत में गोरेपन शब्द का इस्तेमाल चेहरे से धाग-धब्बे, डार्क स्पॉट्स को हटाने के लिए किया जाता है. भारत में फेयरनेस का मलतब यही है और ये फेयरनेस क्रीम भी इसी बारे में है.”
जॉन ने खुद को माना था दोषी
दिलचस्प बात ये है कि जॉन ने फेयरनेस क्रीम के प्रचार करने को लेकर खुद को दोषा माना था. उन्होंने कहा था, “हम एक फेयरनेस क्रीम हैं, इसलिए आखिर में हम दोषी हैं. लेकिन हम ने इस बात ख्याल रखा है कि हम इसे एक इमोशन के तौर इस्तेमाल ना करें कि आप गोरे हो जाएंगे और आपको एक लड़की मिल जाएगी.”
यह भी पढ़ें-
नो एंट्री से लेकर रेस 3 तक...Hera-Pheri 3 जैसे इन हिट फिल्मों की फ्रेंचाइजी में भी बदल गए लीड स्टार