जब Kangana Ranaut ने Shahid Kapoor के साथ किस को बताया Disgusting, एक्टर ने यूं दिया करारा जवाब
कंगना रनौत और शाहिद कपूर ने डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की 2017 की पीरियड ड्रामा फिल्म 'रंगून' में पहली बार एक साथ काम किया, जिसमें सैफ अली खान भी नज़र आए थे.
![जब Kangana Ranaut ने Shahid Kapoor के साथ किस को बताया Disgusting, एक्टर ने यूं दिया करारा जवाब When Kangana Described Her Kiss With Shahid As Disgusting and Here s How He Hit Back जब Kangana Ranaut ने Shahid Kapoor के साथ किस को बताया Disgusting, एक्टर ने यूं दिया करारा जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/13/6527efb7f6149bdc7edde16b297ff2f4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
When Kangana Described Her Kiss With Shahid As Disgusting: डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की साल 2017 में रिलीज़ हुई फिल्म 'रंगून' में, शाहिद कपूर और कंगना रनौत ने बहुत सारे रोमांटिक सीन दिए जिन्होंने फिल्म की रिलीज के वक्त खूब सुर्खियां बटोरीं. इतना ही, फिल्म के प्रचार के दौरान, कंगना से फिल्म में शाहिद को किस करने के उनके अनुभव के बारे में पूछा गया तो उन्हें इसे बकवास करार दिया. कंगना ने कहा था, 'शाहिद की मूंछें भयानक थीं और वो किस भी बकवास रही. फिर वह मुझसे कहता रहता था कि उसकी नाक बह रही है जो मूछों को चिपके रहने में मदद करती है'. कंगना ने शाहिद के साथ एक कॉटेज शेयर करने को बुरा सपना भी बताया था.
View this post on Instagram
एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने कहा, 'हम काफी दूर शूटिंग कर रहे थे जहां एक छोटी सी जहां एक झोपड़ी बनाई गई थी. शाहिद और मैं अपनी-अपनी टीमों के साथ कॉटेज शेयर कर रहे थे. हर सुबह, मैं इस पागल हिप-हॉप संगीत के लिए जागती थी. मैं तंग आ चुकी थी और बाहर शिफ्ट होना चाहती थी. शाहिद के साथ कॉटेज शेयर करना एक बुरा सपना था'.
View this post on Instagram
वहीं, कंगना की टिप्पणी शाहिद को अच्छी नहीं लगी, जिन्होंने बहती नाक के बारे में उनसे कुछ भी कहने से इनकार किया था. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, 'मुझे आपको बताना होगा कि कंगना अपने दिमाग में चीजें बनाती हैं. मुझे उसे यह सब बताना बिल्कुल भी याद नहीं है. कुछ दौर के बाद, शाहिद ने कंगना के साथ अपने झगड़े को खत्म करने का फैसला करते हुए कहा, 'मैं इस पूरे प्रकरण पर एक टेबल टेनिस मैच नहीं खेलना चाहूंगा, जिसमें उनकी प्रत्येक टिप्पणी का जवाब दिया जाएगा. मैं बस इस मैच को खत्म करना चाहता हूं. कंगना को अपने सभी सह-कलाकारों के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से आगे बढ़ना चाहिए और टीम भावना के साथ काम करना चाहिए'. हालांकि, कुछ साल बाद, शाहिद से कीचड़ में कंगना को किस करने के सबसे बुरे हिस्से के बारे में पूछा गया. उन्होंने इसका जवाब नेहा धूपिया के चैट शो पर दिया और कहा, 'यह वास्तव में एक नॉर्मल प्रश्न है! वाकई बेतरतीब यादें. कुछ याद ही नहीं आ रहा है. ब्लैंक हो गया हूं मैं, यार.'
यह भी पढ़ेंः
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)