Bollywood Gossips: जब पैसों को लेकर करीना-करण में हुआ था पंगा, 'कल हो न हो' से जुड़ा है यह किस्सा
Bollywood Kissa: हिंदी सिनेमा की दुनिया में करण जौहर और करीना कपूर खान को बेहद करीबी दोस्त माना जाता है, लेकिन एक वक्त ऐसा भी रहा, जब दोनों ने एक-दूसरे का चेहरा तक देखना बंद कर दिया गया था.
![Bollywood Gossips: जब पैसों को लेकर करीना-करण में हुआ था पंगा, 'कल हो न हो' से जुड़ा है यह किस्सा When Karan Johar got angry with kareena kapoor during film kal ho na ho unknown facts Bollywood Gossips: जब पैसों को लेकर करीना-करण में हुआ था पंगा, 'कल हो न हो' से जुड़ा है यह किस्सा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/03/54c46c6f0b9963bf7acff050c51acf6c1685764855055656_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kareena Karan Fight: बाप बड़ा न भइया, सबसे बड़ा रुपइया... कहने को तो यह 1976 में रिलीज फिल्म सबसे बड़ा रुपइया का है, लेकिन असल जिंदगी में एकदम फिट बैठता है. यारी-दोस्ती हो या कोई भी रिश्ता, पैसों के आगे नहीं टिकता है. कुछ ऐसे ही मसले से बॉलीवुड की दुनिया के अच्छे दोस्तों में शुमार करण जौहर और करीना कपूर खान रूबरू हो चुके हैं. दरअसल, पैसों के चक्कर में एक बार तो करीना और करण के बीच झगड़ा भी हो गया था. हालात इतने ज्यादा बिगड़ गए थे कि दोनों ने करीब सालभर तक एक-दूसरे से बात तक नहीं की थी.
करण ने खुद बयां किया किस्सा
आपने बिल्कुल सही सुना कि करण जौहर और करीना कपूर खान के बीच पैसों की वजह से दरार आ गई थी. इसका जिक्र करण जौहर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘एन अनसूटेबल बॉय’ में भी किया है. कहानी की शुरुआत होती है साल 2002 से, उस दौरान करीना कपूर, ऋतिक रोशन और रानी मुखर्जी स्टारर ‘मुझसे दोस्ती करोगे’ फिल्म रिलीज हुई थी. हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने दम तोड़ दिया था, जिससे करीना काफी ज्यादा परेशान थीं.
करीना ने करण को किया हैरान
इसके बाद करण जौहर ने फिल्म ‘कल हो ना हो’ के लिए तैयारी शुरू कर दी और उसकी कास्टिंग करने लगे. फिल्म के पहले वीकेंड पर करण जौहर ने करीना कपूर को कॉल किया और उन्हें फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस काम करने का ऑफर दिया. करीना ने शर्त रख दी कि वह फिल्म में उस वक्त ही काम करेंगी, जब उन्हें शाहरुख खान जितनी फीस मिलेगी. यह सुनकर करण हैरान रह गए और उन्होंने करीना को साफतौर पर इनकार कर दिया.
फिर करीना से नाराज हुए करण
करीना के व्यहार से करण दुखी थे, लेकिन अपने पिता यश जौहर के कहने पर उन्होंने करीना को दोबारा कॉल किया. जानकार बताते हैं कि उस दौरान भी करीना ने उनका फोन नहीं उठाया, जिससे करण बुरी तरह नाराज हो गए. उन्होंने फिल्म में प्रीति जिंटा को कास्ट कर लिया.
सालभर नहीं हुई करण-करीना की बात
बता दें कि इस घटना के बाद करण जौहर और करीना कपूर ने करीब नौ महीने तक एक-दूसरे का चेहरा नहीं देखा था. वहीं, एक साल तक उनकी बात भी नहीं हुई थी. जब यश जौहर की तबीयत खराब हुई, तब उनका हाल-चाल जानने के लिए करीना ने करण को कॉल किया और उनकी दोस्ती नए सफर पर चल पड़ी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)