जब करीना कपूर ने सैफ अली खान की एक्स वाइफ अमृता को लेकर कही थी यह बात!
करीना कपूर खान काफी बेबाक हैं और अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी खुलकर बात करने में उन्हें परहेज नहीं होता. कुछ साल पहले जब एक चैट हो में उनसे पूछा गया था कि सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह से क्या वह कभी मिली हैं तो उन्होंने एक दिलचस्प बात बताई थी.
![जब करीना कपूर ने सैफ अली खान की एक्स वाइफ अमृता को लेकर कही थी यह बात! When Kareena Kapoor Khan revealed she has never met Saif Ali Khan's ex wife Amrita Singh जब करीना कपूर ने सैफ अली खान की एक्स वाइफ अमृता को लेकर कही थी यह बात!](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/24024024/amrita.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
करीना कपूर खान और सैफ अली खान सुर्खियों में हैं. दरअसल, करीना कपूर प्रेग्नेंट हैं और मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि वह अगले साल की शुरुआत में मां बन सकती हैं. आपको बता दें कि सैफ और करीना ने साल 2012 में शादी की थी और इनका एक बेटा तैमूर है जो लगातार अपने नॉटी अंदाज़ के चलते सुर्खियों में बना रहता है. करीना से शादी करने से पहले सैफ ने अमृता सिंह से साल 1991 में शादी की थी जिसके बाद दोनों ने 2004 में तलाक ले लिया था.
अमृता और करीना से जुड़ा एक किस्सा आज हम आपको बताने जा रहे हैं. यह बात है ‘कॉफ़ी विथ करण 6’ की, जहां पहुंची करीना ने यह कहकर सबको चौंका दिया था कि वह सैफ की पहली वाइफ अमृता से कभी मिली ही नहीं हैं. दरअसल, करीना का तर्क था कि उनकी और सैफ की मुलाकात से बहुत पहले ही सैफ और अमृता अलग हो चुके थे, ऐसे में उनकी और अमृता की कभी मुलाकात ही नहीं हो पाई. हालांकि, इसी शो में करीना ने यह भी कहा था कि उनके दिल में अमृता के लिए बहुत इज्ज़त और प्यार है.
करीना का यह दावा सच भी है, इसकी एक बानगी आपको सोशल मीडिया पर बड़ी ही आसानी से देखने को मिल जाएगी. यहां अमृता के दोनों ही बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम अली खान के साथ बेबो की ज़बरदस्त बॉन्डिंग आप आसानी से देख सकते हैं. जाते-जाते आपको आपको सैफ -करीना की शादी के दौरान लिखे गए एक लैटर के बारे में भी बता जाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, करीना से शादी की बात सैफ ने एक लैटर के माध्यम से अमृता को बताई थी. यहां सबसे रोचक बात यह थी कि खुद सैफ ने यह लैटर पहले करीना को दिखाया था जिसके बाद इसे अमृता को भेजा गया था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)