Kareena Kapoor Shocking Revelation: बी-टाउन की पॉपुलर बहनें करिश्मा कपूर और करिना कपूर खान किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. 90 के दशक में जहां करिश्मा टॉप की एक्ट्रेस हुआ करती थीं. तो वहीं आज की तारीख में करीना का नाम बॉलीवुड की बड़ी हीरोइनों में शुमार है.


करीना नहीं बल्कि करिश्मा से ज्यादा प्यार करते हैं राज कपूर
ये दोनों बहनें अक्सर एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए देखी जाती हैं. दोनों के बीच काफी प्यार है. हांलाकि, इतना प्यार होने के बावजूद भी करिश्मा की एक एक ऐसी चीज है जो करीना को खटकती है और इस वजह से वह अपनी बड़ी बहन से ही जलती हैं.दरअसल, बेबो को लगता है कि उनके दादा जी राज कपूर करिश्मा कपूर ने ज्यादा प्यार करते हैं. इस बात का खुलासा खुद करीना के किया था. 



वजह जान हो जाएंगे हैरान
सिमी ग्रेवाल को दिए एक इंटरव्यू के दौरान करीना कपूर ने बताया था कि मेरे दादू राज कपूर मुझसे ज्यादा करिश्मा से प्यार करते हैं. वह उसे बहुत मानते थे. उसे सभी गिफ्ट्स और कई सारी चॉकोलेट मिलते थे. बचपन में जब गर्मियों का सीजन आता था, तो वह हमेशा करिश्मा को दो आम देते थे और मुझे बस एक आम ही मिलता था. 


करीना आगे कहती हैं मुझे लगता था कि दादू की तरह करिश्मा की आंखें भी नीली हैं. इस वजह से वह उसे ज्यादा प्यार करते हैं.  की  वहीं मैं अपने पापा पर गई हूं क्योंकि उनके जैसी मेरी आंखें भी ग्रीन कलर की हैं. वहीं आखिरी में करीना कहती हैं कि मेरे पास शब्द नहीं है. मैं आज जो कुछ भी हूं मैं इसका पूरा क्रेडिट अपने पापा और दादा को देना चाहूंगी. 


ये भी पढ़ें: 'तनु वेड्स मनु' के बाद नहीं था कोई काम, इस तरह कर रहे थे अपना गुजारा, फिर Animal ने इस लिरिसिस्ट के बदल दिए सितारे