(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Katrina Kaif On Her Parents: छोटी उम्र में ही हो गया था Katrina Kaif के माता-पिता का तलाक, कहा 'नहीं चाहती मेरे बच्चों को ये सहना पड़े'
Katrina Kaif And Vicky Kaushal: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ जब 14 साल की थी तो उनके माता-पिता का तलाक हो गया था. एक इंटरव्यू में कैट ने कहा था कि वो चाहती हैं कि उनके बच्चों को दोनों का प्यार मिले.
Katrina Kaif Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. लेकिन दोनों ने अपनी शादी को लेकर चुप्पी साधी हुई हैं. कैटरीना कैफ ने अपनी मेहनत और एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में बड़ा मुकाम हासिल किया है. आज वो बॉलीवुड की सबसे महंगी हीरोइंस में आती हैं, लेकिन उनकी जिंदगी हमेशा से इनती सुनहरी नहीं रही हैं. कैटरीना बहुत कम उम्र में ही अपने माता-पिता के बीच तलाक के दर्द को झेल चुकी हैं. उनकी और उनके भाई बहनों की परवरिश मां ने अकेले ही की है. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि जानती हैं कि बिना पिता के बच्चों को कितनी मुश्किलें होती हैं. इसलिए वो नहीं चाहती कि उनके बच्चों को कभी ऐसा देखना पड़े.
माता-पिता के तलाक पर कही थी ये बात
कैटरीना कैफ जब 14 साल की थी तभी उनके माता-पिता सुजैन टर्कोट और मोहम्मद कैफ अलग हो गए थे. जिसके बाद उनकी मां अपने आठों बच्चों को लेकर हवाई में शिफ्ट हो गईं. कैटरीना ने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे उनकी मां ने अकेले 8 बच्चों की परवरिश की. उन्होंने बताया कि एक पिता के बिना बड़ा होना कैसा लगता है? कैट ने कहा, “पिता के बिना जीवन में बहुत खालीपन महसूस होता है और एक लड़की के लिए ये इनसिक्योरिटी पैदा करता है. जब मेरे बच्चे होते हैं, तो मैं चाहती हूं कि वो हमेशा अपने माता-पिता के साथ रहें." कैटरीना ने कहा कि हर बार जब "मैं इमोशनल दौर से गुजरी तो हमेशा मुझे लगा कि काश मेरे साथ भी पिता होते. एक ऐसा शख्स जो आपको बिना शर्त के प्यार करें."
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कैटरीना कैफ 9 दिसंबर को विक्की कौशल के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. कैटरीना और विक्की की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है. फैंस उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और उन्हें दुल्हन का रूप में देखना चाहते हैं. उनकी शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट में हो रही हैं. इसके लिए स्थानीय प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली हैं.
ये भी पढ़ें: