Kiara Advani Crazy Fan Reached Mumbai: आपने बॉलीवुड स्टार्स के फैंस को लेकर कई तरह के किस्से सुने होंगे. कई बार फिल्मी सितारों के फैंस उनसे मिलने कुछ भी कर गुजरते हैं. चाहे शाहरुख खान हो या अमिताभ बच्चन अपने चहेते सितारों से मिलने फैंस मीलों का सफर तय करके उनकी एक झलक पाने मुंबई पहुंच जाते हैं. ऐसे ही 'शेरशाह' एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की भी पूरे देश में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. सोशल मीडिया पर करोड़ों लोग कियारा को फॉलो करते हैं और एक्ट्रेस को उनके दमदार अभिनय के लिए दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिला है. हाल में कियारा ने अपने एक फैन से जुड़ा एक क्रेजी एक्सपीरियंस शेयर किया जिसे सुनकर सभी के होश उड़ गए. 


जान पर खेलकर कियारा से मिलने पहुंचा फैन


कियारा आडवाणी हाल में वरुण धवन के साथ फिल्म 'जुग-जुग जियो (Jug Jug Jiyo)' में नजर आई थीं. इस फिल्म ने अपार सफलता हासिल की थी. इससे पहले कियारा कबीर सिंह, शेरशाह, भूल-भुलैया, गुड न्यूज से भी दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुकी हैं. ऐसे में कियारा की मेल फैन-फॉलोइंग लगातार बढ़ रही है.


एक फैन ने तो कियारा से मिलने सारी हदें पार कर दी थीं. एक्ट्रेस ने अपने इस फैन से जुड़ा किस्सा मीडिया से साझा किया. उन्होंने बताया कि, वह मुंबई के महालक्ष्मी अपार्टमेंट में बहुत ऊंची मंजिल पर रहती हैं, एक बार वहां अचानक कोई घुस आया था. वो कियारा कमरे के बाहर खड़ा था. ये श्ख्स अभिनेत्री से मिलने के लिए बिल्डिंग की सारी सीढ़ियां चढ़ गया था. जब एक्ट्रेस ने दरवाजा खोला तो वो फैन दरवाजे के सामने खड़ा था. 


फैन को देखकर डर गईं कियारा


उन्होंने आगे विस्तार से बताया कि, "जब उनका फैन दरवाजे पर आया, तो वह पूरा पसीने में भीगा हुआ था, मेरे पूछे जाने पर, उसने (फैन ने) खुलासा किया कि वह बस मुझसे मिलने और मुझे देखना आया था. साथ ही ये बतान आया था कि मैं उसके लिए कितना मायने रखती हूं. हालांकि एक्ट्रेस को फैन को देखकर खुशी तो हुई साथ वह डर भी गई थीं. अभिनेत्री ने अपने इस फैन को अगली बार उसके घर न आने की चेतावनी दी. कियारा ने फैन की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक अच्छे इंसान थे. 






जल्द शादी करेंगे कियारा और सिद्धार्थ


इन दिनों कियारा अपनी पिछली रिलीज़, 'जुग-जुग जीयो' की सफलता को एंजॉय कर रही हैं. साथ ही एक्ट्रेस की उनकी बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के साथ शादी की खबरें भी चल रही हैं. ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि कियारा और सिद्धार्थ अगले साल अप्रैल में शादी (खKiara Advani-Sidharth Malhotra Wedding) करने वाले हैं. 


यह भी पढ़ें- 


Ranveer Singh के इंस्टाग्राम लाइव सेशन के बीच Deepika Padukone ने कर दिया ऐसा कमेंट, फैंस भी रह गए हैरान