जब Shah Rukh Khan के सामने अपने बच्चों के नाम भूल गए थे लालू प्रसाद यादव, जानें ये मज़ेदार वाकया
Lalu Prasad Yadav and SRK: लालू प्रसाद यादव अपने मजाकिया अंदाज के लिये काफी मशहूर हैं. उनके इसी अंदाज का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जब उन्होंने शाहरुख खान के शो में हिस्सा लिया था.
![जब Shah Rukh Khan के सामने अपने बच्चों के नाम भूल गए थे लालू प्रसाद यादव, जानें ये मज़ेदार वाकया When Lalu Prasad Yadav forget children name in front of Shah Rukh Khan जब Shah Rukh Khan के सामने अपने बच्चों के नाम भूल गए थे लालू प्रसाद यादव, जानें ये मज़ेदार वाकया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/19/d38a7bfb5ac6fe8d1d1aa8d72bf725561658245352_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lalu Prasad Yadav And SRK: सोशल मीडिया (Social Media) पर लालू प्रसाद यादव और शाहरुख खान का एक पुराना वीडियो खूब वायरल होता रहता है. दरअसल ये वीडियो उस वक्त का है जब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव शाहरुख खान के शो क्या आप पांचवी पास से तेज हैं में शामिल हुए थे. शाहरुख के शो का फिनाले एपिसोड खूब चर्चा में रहा था.
वायरल वीडियो में शाहरुख खान लालू प्रसाद यादव को एक पुरानी तस्वीर दिखाते हैं, जिसमें वो अपनी ही बेटियों के सही नाम नहीं बता पाते. लालू कहते हैं कि वो हम नाम तो भूल गए. अपने मजाकिया अंदाज के लिए मशहूर लालू प्रसाद यादव और शाहरुख खान के ठहाकों ने दर्शको का भरपूर मनोरंजन करने में कोई कमी नहीं छोड़ी थी.
शाहरुख खान की दिखाई हुई ब्लैक एंड वाइट तस्वीर में लालू बस अपनी पत्नी और खुद को ही पहचान पाए थे. जबकि लालू अपनी सातो बेटियों मीशा भारती, रोहिणी आचार्या, चंदा, रागिनि, धन्नू, हेमा और लक्ष्मी के नाम नहीं बता पाए थे.
शाहरुख के सवाल
लालू प्रसाद यादव क्या आप पांचवी पास से तेज हैं के ग्रैंड फिनाले एपिसोड में शामिल हुए थे. शो में शाहरुख ने उनसे उनके फेवरेट एक्टर का नाम पूछा तो लालू ने शाहरुख का ही नाम लिया. इसके साथ पुराने कलाकारों में उन्होने दिलीप कुमार का नाम लिया. इसके बाद शाहरुख ने उनसे पूछा कि क्या वो नर्वस हैं तो लालू यादव का जवाब हां में था.
आपको बता दें कि फिलहाल शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी आने वाली फिल्म पठान (Pathan) और जवान (Jawan) को लेकर व्यस्त हैं. उनकी फिल्म पठान साल 2023 के गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर रिलीज की जाएगी. वहीं बात लालू यादव की करें तो उनकी सेहत सही नहीं हैं और वो अपना इलाज करा रहे हैं.
कपूर परिवार की बेटी होकर भी छठी क्लास तक ही क्यों पढ़ सकी थीं Karisma Kapoor, वजह जान लगेगा शॉक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)