(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जब एक गाना और गणित की गिनती बन गई थीं माधुरी दीक्षित की पहचान
'एक दो तीन' का म्यूज़िक उस समय के मशहूर म्यूजिक डायेक्टर लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल की जोड़ी बना रही थी और इसके बोल जावेद अख्तर ने लिखे थे.
हिंदी सिनेमा की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने 90 के दशक में करोड़ों दिलों पर राज किया. माधुरी उस दौर में कभी हिंदी फिल्मों की टॉप एक्ट्रेस हुआ करती थीं. आज सालों बाद भले ही माधुरी फिल्मों में कम ही दिखाई देती हैं लेकिन उनके चाहने वालों की गिनती में आज भी कोई कमी नहीं आई है. आज भी माधुरी के एक ठुमके पर लोगों के दिल की धड़कने रुक सी जाती हैं. आज भी माधुरी का फेमस डांस सॉन्ग 'एक दो तीन' लोगों की हिट लिस्ट में शामिल है. ये गाना 'तेज़ाब' फिल्म का था जिसने माधुरी को देखते ही देखते सुर्खियों में ला दिया था.
'एक दो तीन' का म्यूज़िक उस समय के मशहूर म्यूजिक डायेक्टर लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल की जोड़ी बना रही थी और इसके बोल जावेद अख्तर ने लिखे थे. फिल्म में ऐसा माहौल बनाया गया जहां इस डांस नंबर को फिट किया जाना था, मगर अब दिक्कत ये थी कि फिल्म के मेकर लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल के साथ मीटिंग के दौरान गाने की सिचुएशन को ठीक तरीके से एक्सप्लेन नही कर पाए, फिर दो मीटिंग के बाद तीसरी मीटिंग में जावेद अख्तर पहुंचे ही नहीं, फिर लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने एक धुन बनाई, जिसे डायेक्टर को सुनाने के लिए धुन की शुरुआत में एक, दो, तीन जोड़ दिया था.
बनाई गई धुन को बाद में जावेद अख्तर के पास भेजी गया. जब अगली बार मीटिंग रखी गई तो जावेद अख्तर साथ में एक गाना भी लेकर आए थे जिसमें उन्होंने गाने के लिरिक्स में 1,2,3 को जोड़े रखा और उन्होंने लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल को यकीन दिलाया कि इस गाने में ये नंबर बहुत आसानी से फिट हो जाएंगे, जिसके बाद सब लोग मान गए, फिर जब गाना बना तो सब जानते हैं कि कितना सुपरहिट हुआ. आज भी ये गाना माधुरी के सुपरहिट गानों की लिस्ट में सबसे ऊपर रखा जाता है. इस गाने को सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया था जिसके बाद माधुरी और सरोज खान की जोड़ी ने बहुत से गानों में एक साथ काम किया और लगभग सभी गाने दर्शकों को खूब पसंद आए.
यहां पढ़ें
अपनी ही तस्वीर देख कर हैरान रह गए थे 'रामायण' के 'लक्ष्मण', फैन ने किया था शेयर
'गुलाबो सिताबो' और 'शकुंतला देवी' के साथ-साथ 7 फिल्में की जाएंगी OTT Platform पर रिलीज