जब लिएंडर पेस के धोखे से टूट गई थीं महिमा चौधरी, कहा था- वो अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन अच्छे इंसान नहीं!
ब्रेकअप के बाद महिमा ने एक इंटरव्यू में लिएंडर के बारे में कई बातें कही थीं. उन्होंने कहा था, लिएंडर एक बेहतरीन खिलाड़ी जरूर हैं लेकिन वह अच्छे इंसान नहीं हैं.
![जब लिएंडर पेस के धोखे से टूट गई थीं महिमा चौधरी, कहा था- वो अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन अच्छे इंसान नहीं! When Mahima Chaudhry said, Leander Paes is good player but not a good man जब लिएंडर पेस के धोखे से टूट गई थीं महिमा चौधरी, कहा था- वो अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन अच्छे इंसान नहीं!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/07/b3c4d9277fb5ec9f9ee8a2184f78bb53_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahima Chaudhry Leander Paes Break Up: टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ के चलते फिर सुर्खियों में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लिएंडर पिछले कुछ समय से एक्ट्रेस किम शर्मा को डेट कर रहे हैं और अब दोनों कोर्ट मैरिज कर लाइफ में सैटल होने की भी प्लानिंग कर रहे हैं. वैसे लिएंडर कभी एक्ट्रेस महिमा चौधरी को भी डेट कर चुके हैं. दोनों ने कुछ सालों तक एक-दूसरे को डेट किया लेकिन फिर इनका ब्रेकअप हो गया.
ब्रेकअप के बाद महिमा ने एक इंटरव्यू में लिएंडर के बारे में कई बातें कही थीं. उन्होंने कहा था, लिएंडर एक बेहतरीन खिलाड़ी जरूर हैं लेकिन वह अच्छे इंसान नहीं हैं. दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिमा लिएंडर से इस बात से नाराज़ थीं कि उनके साथ रिलेशनशिप में रहते हुए किसी और को डेट कर रहे थे और वह उन्हें धोखा दे रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लिएंडर महिमा के साथ रिलेशन में होने के बावजूद संजय दत्त की एक्स-वाइफ रिया पिल्लई से नजदीकियां बढ़ा चुके थे.
महिमा ने इस बारे में कहा था, जब मुझे पता चला कि उनकी ज़िंदगी में मेरे अलावा भी कोई और है तो मैं दंग रह गई. मेरे लिए सबकुछ मुश्किल था लेकिन फिर मैंने खुद को संभाल लिया. मैं पहले से ज्यादा मैच्योर हो गई. आपको बता दें कि महिमा से रिश्ता टूटते ही लिएंडर रिया के साथ अमेरिका चले गए और लिव इन में रहने लगे.
दोनों की एक बेटी भी हुई लेकिन रिया ने लिएंडर पर घरेलू हिंसा का आरोप लगा दिया और उनसे अलग हो गईं. उधार महिमा ने बिजनेसमैन बॉबी मुखर्जी से शादी कर ली और एक बेटी की मां बनीं लेकिन फिर दोनों का तलाक हो गया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)