जब डिजाइनर को 2 महीने में बंद करने पड़े 5 स्टोर, कुक को देने के लिए भी नहीं थे पैसे, बोलीं- हर कॉल के बाद रोती थी
Masaba Gupta Struggle: मसाबा गुप्ता ने बताया कि कोविड के समय में उन्हें काफी नुकसान झेलना पड़ा था. उन्हें अपने 5 स्टोर बंद करने पड़े थे.
Masaba Gupta Struggle: एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता फेमस डिजाइनर हैं. उनके डिजाइन बड़े-बड़े स्टार्स पहनते है. मसाबा ने अपने ब्रांड को बनाने में बहुत मेहनत की लेकिन एक दौर ऐसा आया जब उन्हें अपने 5 स्टोर बंद करने पड़े.
मसाबा ने बताया था, 'मुझे याद है कि उस वक्त मैं 2 से 5 बजे तक कॉल पर थी और मैंने सुना कि ब्रांड 10 जुलाई को बंद हो जाएगा. हम मॉल्स, हर स्टोर, लैंडलॉर्ड से बात कर रहे थे और किराया कम करने के लिए रिक्वेस्ट कर रहे थे. कुछ लोग बहुत दयालु थे. हम इतने बुरे हाल में थे कि हमने कुछ लोगों से अपनी सिक्योरिटी डिपोजिट वापस ले ली.'
2 महीने में बंद करने पड़े 5 स्टोर
मसाबा ने बताया कि कोविड 19 के दौरान इंवेस्टर्स ने उन्हें ब्रांड बंद करने की सलाह दी थी. डिजाइनर ने बताया कि वो हर कॉल के बाद रोती थी. उनके बिजनेस हेड ब्रांड को लेकर कॉन्फिडेंट और पॉजिटिव थे लेकिन फिर भी दो महीने के अंदर उन्हें 5 स्टोर बंद करने पड़े. कुछ फ्रेंचाइजी थे और कुछ कंपनी के स्वामित्व वाले थे.
View this post on Instagram
कुक को देने के लिए भी नहीं थे पैसे
मसाबा ने बताया कि उनके बैंक अकाउंट में सिर्फ 2 लाख रुपये बचे थे. इसीलिए उन्होंने घाटे से बचने के लिए कर्मचारियों से फेस मास्क बनाने के लिए कहा. उन्होंने कोविड 19 को अपनी जिंदगी का सबसे बुरा समय बताया. मसाबा ने बताया कि उनके पास कुक को देने के लिए 12 हजार रुपये भी नहीं थे. मसाबा ने बताया कि उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई थी.
बता दें कि मसाबा ने अपनी स्किन टेक्सचर को लेकर हुई ट्रोलिंग को लेकर भी बात की. मसाबा ने बताया कि उन्हें लोग चेहरे पर निशान की वजह से ट्रोल करते थे. किसी ने उन्हें कहा था कि उनकी स्किन ओम पुरी जैसी दिखती है.
ये भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi 14 के कंटेस्टेंट्स ने की रैपअप पार्टी, अभिषेक संग गपशप करती दिखीं कृष्णा श्रॉफ, पहुंचे ये स्टार्स