यादों में लता: जब Meena Kumari ने दिया था लता मंगेशकर को घर आकर गाने का न्योता, ये कहकर सुर कोकीला ने कर दिया था इंकार
Lata Mangeshkar: आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां भी लता मंगेशकर की फैन हैं. उनकी आवाज़ के दीवानों में एक नाम ट्रेजिड़ी क्वीन मीना कुमारी (Meena Kumari) का भी था.
![यादों में लता: जब Meena Kumari ने दिया था लता मंगेशकर को घर आकर गाने का न्योता, ये कहकर सुर कोकीला ने कर दिया था इंकार When Meena Kumari had invited Lata Mangeshkar to come to her house to sing Sur Kokila had refused saying this यादों में लता: जब Meena Kumari ने दिया था लता मंगेशकर को घर आकर गाने का न्योता, ये कहकर सुर कोकीला ने कर दिया था इंकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/05/2fa654bcedc94beb9f4e73ad5bc1ff3f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
When Lata Mangeshkar turned down invitation to Meena Kumari's song: मशहूर सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने अपनी मधुर आवाज़ के ज़रिए करोड़ों लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है. आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां भी उनकी फैन हैं. उनकी आवाज़ के दीवानों में एक नाम ट्रेजिड़ी क्वीन मीना कुमारी (Meena Kumari) का भी था. इतना ही नहीं एक बार तो मीना कुमारी (Meena Kumari) ने खुद उनके घर जाकर गाने का न्योता दिया था. लेकिन लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने उनके इस ऑफर को ठुकरा दिया था. इस बात का खुलासा लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने खुद एक इंटरव्यू में किया था.
View this post on Instagram
लता मंगेशकर ने इंटरव्यू में कहा था, 'एक दिन मीना कुमारी ने मुझे फोन किया. वो चाहती थीं कि मैं उनके घर आकर गाना गाऊं. लेकिन मैंने उन्हें इंकार कर दिया और कहा कि मैं निजी समारोहों में नहीं गाती हूं'. इसके अलावा सुर कोकिला ने आगे कहा, 'वो कई बार रिकॉर्डिंग स्टूडियो सिर्फ मेरे गाने सुनने आती थीं. मैं एक दिन हेमंत कुमार के लिए गाना रिकॉर्ड कर रही थी. उस दिन मैंने बाल खुले छोड़े हुए थे'.
View this post on Instagram
लता मंगेशकर ने आगे कहा, 'मीना कुमारी को अपने बालों पर गर्व था. मेरे बाल देखकर वो बोलीं, 'कितने लंबे बाल हैं आपके'. तब मैंने भी कहा कि इन्हें मैंने कभी नहीं काटा'. आपको बता दें कि फिल्म 'पाकीजा' में लता मंगेशकर ने मीना के लिए गाए हैं. फिल्म के गानों की रिहर्सल के दौरान मीना कुमारी लता मंगेशकर के घर भी जाती थीं.
यह भी पढ़ेंः
Looop Lapeta से The Great Indian Murder तक, इस वीकेंड रिलीज हुईं ये फिल्में और सीरीज, पढ़ें रिव्यू
Malaika Arora Photo: मलाइका अरोड़ा की इस फोटो को देखकर मचल उठेगा आपका भी दिल, देखिए जरा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)