Nargis News: एक्टर रंजीत ने हाल ही में नरगिस और सुनील दत्त के घर पर हुई पार्टी का जिक्र किया. रंजीत ने बताया कि एक बार वो नरगिस के यहां पार्टी में गए थे, जहां एक्ट्रेस खुद से खाना सर्व कर रही थीं. ये देखकर रंजीत सरप्राइज हो गए थे.


कैसी थी नरगिस और सुनील दत्त के घर की पार्टी?


एक्टर ने बताया, 'रात के 2 बजे तक खाना गर्म होता रहा और फिर मैंने उनकी आवाज सुनी और उन्होंने हमें डांटा और हम सब खड़े हो गए. 'चलो कितना पीओगे? खाना बार बार गर्म नहीं होगा.' फिर सभी अंदर चले गए. मैं भाग्यशाली था कि मैं उनसे मिला.'


रंजीत ने याद किया कि उस दिन वहां माहौल बहुत अच्छा था. नरगिस खुद गेस्ट को खाना सर्व कर रही थीं. रंजीत ने कहा कि इतनी बड़ी स्टार को घर के कामकाज हैंडल करता हुआ और देर रात तक जगकर ये देखना कि किसी गेस्ट को दिक्कत न हो ये सब करते हुए देख रंजीत सरप्राइज हो गए थे. एक्टर ने याद किया कि सुनील ने उन्हें मीट सर्व किया तो रंजीत ने कहा कि वो नॉनवेज नहीं खाते हैं. लेकिन सुनील ने कहा कि मिसेज दत्ता ने खुद अपने हाथों से पकाया है.


सुनील ने मजाकिया अंदाज में कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वो वेजिटेरियन हैं या नहीं क्योंकि बकरी भी घास खाती है.


जब नरगिस ने सर्व किया खाना


रंजीत ने कहा- जब मैंने रात 2 बजे तक नरगिस को गेस्ट को खाना सर्व करते हुए देखा तो मुझे विश्वास नहीं हुआ कि इतनी बड़ी एक्ट्रेस ये सब कर रही हैं. मेरे दिमाग में वो मदर इंडिया स्टार थीं और वो रात में आराम करती होंगी, लेकिन नहीं वो जगी हुई थीं और सभी को सर्व कर रही थीं. हेल्पर को बोल रही थीं कि दाल में तड़का लगाओ. मुझे विश्वास नहीं हुआ कि नरगिस ने परांठा दिया. 


ये भी पढ़ें- विद्या बालन की बहन हैं साउथ सिनेमा की ये हसीना, पर दो बार ही कर पाईं एक-दूजे से मुलाकात, 'जवान' एक्ट्रेस ने किया खुलासा