दुश्मनी ऐसी की मुमताज को भाव नहीं देती थीं एक्ट्रेस, शशि-जितेंद्र-धर्मेंद्र ने ठुकराया तो मिला राजेश खन्ना का सहारा
Mumtaz Journey: मुमताज ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई. उन्होंने राजेश खन्ना के साथ मिलकर कई हिट फिल्में दीं. आइए नजर डालते हैं उनकी जर्नी पर.
Mumtaz Journey: अपने जमाने की सुपरहिट एक्ट्रेस में से एक मुमताज का करियर ना सिर्फ खास रहा है बल्कि उन्होंने कई दिक्कतें, मुश्किलें भी झेली हैं. मुमताज ने हिंदी फिल्मों में बहुत ही कम उम्र से काम शुरू कर दिया था. मुमताज का कहना है कि एक वक्त ऐसा भी था जब मुमताज से उस वक्त की को-एक्ट्रेस बात तक नहीं करती थीं, यही नहीं उस जमाने में सीनियर एक्टर शशि कपूर, जितेंद्र और धर्मेंद्र जैसे बड़े नामों ने भी उन्हें इग्नोर किया. बता दें कि मुमताज ने आगे चलकर राजेश खन्ना के साथ एक से एक बड़ी हिट फिल्में दीं.
दो रास्ते के साथ शुरू हुआ मुमताज का करियर
मुमताज हिंदी फिल्मों में काम तो कर रही थीं लेकिन बतौर हिरोइन उन्हें पहली फिल्म मिली राज खोसला की दो रास्ते. ये फिल्म 1969 में रिलीज हुई थी, इस फिल्म में उन्होंने पहली बार लीड एक्ट्रेस का किरदार निभाया था. मुमताज ने अपनी सुंदरता के साथ, स्क्रीन प्रजेंस, डांस, एक्टिंग यानी कि हर विधा से दर्शकों का मन बहुत जल्दी ही मोह लिया और जुबली हिट बन गईं.
View this post on Instagram
राजेश खन्ना संग जोड़ी
दो रास्ते में बतौर लीड एक्टर राजेश खन्ना था. फिल्म होते ही राजेश खन्ना और मुमताज की जोड़ी भी हिट हो गई. इस फिल्म के दो गाने- बिंदिया चमकेगी, छुप गए सारे नजारे में मुमताज का डांस और उनकी एक्टिंग दर्शकों का आज भी पसंद है. ऑरेंज साड़ी, बिंदी, गजरा और कंगने के साथ मुमताज ने ऐसी अदाएं बिखेरी की दर्शक उन्हें चाहने से दूर रह नहीं पाए.
सबने किया इग्नोर
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में मुमताज ने कहा था कि बॉलीवुड में उस वक्त की एक्ट्रेस उन्हें इग्नोर करती थीं. उनसे बात, हाय हैलो तक नहीं करती थी. उनके जाने पर बाकी एक्ट्रेस कुर्सी खींचकर दूर बैठ जाती थीं. हालांकि, मुमताज ने ये भी कहा कि उस वक्त उनकी वहीदा रहमान से बातचीत हुआ करती थी. बता दें कि मुमताज और शर्मिला टैगोर के बीच उस वक्त प्रोफेशनली काफी कंपटीशन था, जिसके चलते दोनों एक दूसरे से काफी दूर थीं.
ये भी पढ़ें- आइटम सॉन्ग का चार्ज करती हैं 1.5 करोड़, पहली ही फिल्म से हो गई थीं बाहर पर अब इंडस्ट्री में पूरे कर लिए 25 साल