Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Star Cast: बात आज कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की जो साल 2008 से प्रसारित हो रहा है. इस टीवी सीरियल में एक से बढ़कर एक किरदार दिखाई देते हैं जिनमें जेठालाल बने दिलीप जोशी से लेकर बापूजी बने अमित भट्ट और बबीता जी बनीं मुनमुन दत्ता (Munmun Dutt) तक शामिल हैं. बहरहाल, आज हम आपको इस टीवी सीरियल में बबीता जी का किरदार निभा रहीं मुनमुन दत्ता के बारे में बताने जा रहे हैं. असल में आज से कुछ साल पहले मुनमुन दत्ता को सोशल मीडिया पर ट्रोल करने की कोशिश की गई थी. ख़बरों की मानें तो एक शख्स ने मुनमुन को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ बेहद आपत्तिजनक लिख दिया था. 
 
हालांकि, इस शख्स की बात सुन मुनमुन ने इसे ब्लॉक करने से पहले जमकर खरी खोटी सुनाई थी. एक्ट्रेस ने लिखा था कि, ‘सामने आकर बात करो, तुम जैसों पर तो कोई थूकेगा भी नहीं, मैने सोचा तुझे ब्लॉक करने से पहले तेरी औकात दिखा दूं, अब ये बदसूरत चेहरा कहीं और लेकर जा और वहां गंदगी फैला’.




मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुनमुन दत्ता ने जिस अंदाज़ में इस ट्रोलर को जवाब दिया था उसकी काफी तारीफ हुई थी. बहरहाल, यह पहला मौक़ा नहीं हैं जब मुनमुन इस तरह से सुर्ख़ियों में आई हों, हाल ही में एक्ट्रेस ने एक जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल किया था जिसके चलते उनके खिलाफ शिकायत तक हो गई थी. 




 
बताते चलें कि मुनमुन दत्ता द्वारा निभाया जा रहा बबीता जी का किरदार दर्शकों के बीच खासा फेमस है. सीरियल में बबीता जी मिस्टर अय्यर की वाइफ बनी हैं. वहीं, जेठालाल, बबीता जी पर लट्टू रहते हैं और उन्हें इम्प्रेस करने की कोशिश में लगे रहते हैं.


Bhabi Ji Ghar Par Hain: शिल्पा शिंदे को रिप्लेस करने पर शुभांगी अत्रे ने कही थी ये बात, इस वजह से बनी थीं अंगूरी भाभी!


Divyanka Tripathi Break Up: 8 साल के रिलेशन के बाद भी इस टीवी एक्टर ने क्यों नहीं की थी दिव्यांका त्रिपाठी से शादी, खुद बताई थी वजह!