Nana Patekar Rejected Body Of Lies: लियोनार्डो डिकैप्रियो हॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. उनके साथ काम करने के लिए हॉलीवुड स्टार्स तो क्या बॉलीवुड स्टार्स तक तरसते हैं. वैसे तो हॉलीवुड की फिल्मों में काम करने का मौका कुछ ही बॉलीवुड सितारों को मिलता है, लेकिन जिसे भी मिला है, उसने इस मौके को जाने नहीं दिया है. वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर ने लियोनार्डो डिकैप्रियो और रसेल क्रो की फिल्म को करने से मना कर दिया था. जी हां, इसका खुलासा बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने किया.
अनुराग कश्यप का खुलासा
हाल ही में लल्लनटॉप को दिए गए इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया. दरअसल, हॉलीवुड निर्देशक रिडले स्कॉट नाना पाटेकर को अपनी फिल्म बॉडी ऑफ लाइज में लेना चाहते थे, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को यह कह कर ठुकरा दिया था कि वे एक आतंकवादी का रोल नहीं करना चाहते. वहीं जब अनुराग कश्यप से यह पूछा गया कि उन्होंने नाना पाटेकर के साथ कभी काम क्यों नहीं किया? इस पर वे कहते हैं कि साथ काम करने को लेकर उनकी अक्सर चर्चा हुई है. अनुराग ने बताया कि निर्माता क्रिस स्मिथ को फिल्म द पूल में एक किरदार के लिए नाना जैसे किसी व्यक्ति की जरूरत थी. इसके लिए वे अनुराग के पास मदद के लिए पहुंचे.
नाना पाटेकर ने ठुकराया रोल
क्रिस स्मिथ ने अनुराग को जो रेफरेंस तस्वीर दिखाई, उसमें नाना पाटेकर एकदम फिट बैठते थे. जिसके बाद इस फिल्म का प्रस्ताव लेकर अनुराग खुद नाना के पास गए. नाना फिल्म में काम करने के लिए मान गए. फिल्म ने सनडांस फिल्म फेस्टिवल में एक पुरस्कार भी अपने नाम किया. इस फिल्म में नाना के काम से ऑस्कर विजेता रिडले स्कॉट भी इम्प्रेस हुए. अनुराग ने कहा, "रिडले स्कॉट ने द पूल देखा, और मुझे एक ईमेल भेजा. वह बॉडी ऑफ लाइज में मार्क स्ट्रांग की भूमिका के लिए नाना पाटेकर को लेना चाहते थे. मैं नाना के पास गया, उनसे कहा कि रिडले स्कॉट उन्हें अपनी फिल्म में लेना चाहते हैं. जिस पर नाना ने कहा, "आतंकवादी का रोल है, नहीं करना". बता दें, बॉडी ऑफ लाइज़ 2008 की एक स्पाई थ्रिलर है, जिसमें लियोनार्डो डिकैप्रियो और रसेल क्रो मुख्य भूमिकाओं में हैं.