नई दिल्ली : यशराज बैनर की फिल्म 'बैंक चोर' की कहानी तीन चोरों पर ही आधारित है. इन्हीं चोरों में से एक भुवन अरोड़ा भी हैं. फिल्म में रितेश देशमुख और विक्रम थापा के साथ भुवन अरोरा लीड किरदार निभा रहे हैं. भुवन ने फिल्म से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें शेयर की हैं.


उन्होंने बताया है कि फिल्म में वह एक ऐसे चोर का किरदार निभा रहे हैं जिन्हें दिल्ली से बुलाया जाता है, विवेक के किरदार के कहने पर. फिल्म में उनका बेवकूफों वाला ही किरदार है. भुवन बताते हैं कि इस फिल्म की पूरी शूटिंग गर्मी में की गई है. फिल्म के 40 दिनों का शेड्यूल महबूब स्टूडियो में पूरा किया गया था. शूटिंग के दौरान दिलचस्प बात यह रही कि शूटिंग के समय सिंक साउंड की मुश्किलें हो रही थीं, चूकिं एसी की आवाज कैमरे में रिकॉर्ड हो रही थी. तभी निर्णय लिया गया कि स्टूडियो के सारे एसी बंद रखे जायेंगे. अब ऐसे में जाहिर है कि लाइट्स की भी गर्मी आर्टिस्ट को झेलनी पड़ी थी. लेकिन पूरी शूटिंग चूंकि एक बैंक के सेटअप पर की गई है, तो अधिकतर दृश्य एक कमरे के ही हैं. बावजूद इसके रितेश, विक्रम और भुवन को गर्मी होने के बावजूद सही से टेक देने थे.


भुवन बताते हैं कि शायद ऐसा पहली बार हुआ होगा कि किसी फिल्म की शूटिंग के सेट पर एसी होते हुए हमने एसी का प्रयोग नहीं किया है. हमारे मेकअप आर्टिस्ट लगातार हमारा मेकअप करने में लगे हुए थे.


भुवन ने बताया कि फिल्म के निर्देशक बम्पी ने उन्हें फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' में देख रखा था और उसी फिल्म के कारण उन्हें यह फिल्म मिली. यह विक्रम थापा की पहली फिल्म है. भुवन ने विक्रम के साथ एक्टिंग वर्कशॉप की और फिर दोनों में अच्छी बॉन्डिंग हो गई. फिल्म के पोस्टर में आपने गौर किया होगा तीनों नायकों के चेहरे पर मुखौटे नज़र आ रहे हैं. भुवन ने बताया है कि फिल्म में उनका खास सिग्निफिकेंस है. एक सीन में तो तीनों चोर एक दूसरे के साथ इस बात के लिए भी लड़ाई लड़ते नज़र आयेंगे कि उन्हें एक दूसरे का मुखौटा चाहिए. वह चोरों की बेवकूफी को भी दर्शायेगा.


'बैंक चोर' से पहले भुवन ने 'डेढ़ इश्किया' में भी गेस्ट अपीयरेंस रोल किया था. फिल्म में उन्होंने नसीरुद्दीन शाह के फ्लैशबैक का किरदार निभाया था. इस बारे में एक दिलचस्प वाकया सुनाते हुए भुवन बताते हैं कि जब वह FTII पुणे में एक्टिंग की क्लासेस ले रहे थे, उस वक्त नसीर वहां क्लासेस लेने आते थे. उन्हें उनके दोस्त कहते थे कि उनका चेहरा नसीर से मिलता है. ऐसे में एक दिन भुवन ने नसीर से यह पूछ ही लिया, तो नसीर ने भी नज़र उठा कर भुवन को ध्यान से देखा और कहा हां यार तुम तो दिखते हो मेरे जैसे. हालांकि 'डेढ़ इश्किया' में उनकी कास्टिंग का इस बात से कोई कनेक्शन नहीं है. लेकिन उनके लिए यही बड़ी बात थी कि नसीरुद्दीन शाह ने उन्हें ऐसा कहा.


रितेश से अपनी बॉन्डिंग के बारे में भुवन बताते हैं कि उन्हें भी सीन इम्प्रोवाईज करना पसंद है. फिल्म के काफी संवाद दोनों ने मिल कर इम्प्रोवाइज किए हैं, जैसे आधार कार्ड वाला संवाद, तिजोरी वाले दृश्य. भुवन बताते हैं कि रितेश इस फिल्म को अपनी इकलौती फिल्म नहीं मान रहे हैं. वह हम दोनों को पूरा मौका दे रहे हैं. यहां तक कि प्रोमोशन में भी वह यही कह रहे हैं कि यह हम तीनों की फिल्म है. इसलिए उनके साथ काफी अच्छी जमी. भुवन इस फिल्म के अलावा एकता कपूर की वेब सीरिज 'द टेस्ट केस' में भी ग्रे शेड्स भूमिका निभाते नज़र आएंगे. 'बैंक चोर' 16 जून को रिलीज़ होगी. यहां देखें फिल्म का ट्रेलर-