When Nutan slapped Sanjeev Kumar: 60 और 70 के दशक के बेहतरीन अदाकारा नूतन (Nutan) ने अपनी सादगी से न जानें कितने दिलों को जीता. वहीं, एक बार नूतन (Nutan) ने संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) को फिल्म के सेट पर ही थप्पड़ जड़ दिया था. दरअसल, ये बात है साल 1969 की जब संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) और नूतन (Nutan) फिल्म 'देवी' की शूटिंग कर रहे थे. हालांकि, संजीव (Sanjeev Kumar) और नूतन (Nutan) अच्छे दोस्त थे. लेकिन फिल्म के सेट पर कुछ ऐसा हुआ कि नूतन (Nutan) ने संजीव (Sanjeev Kumar) को थप्पड़ ही मार दिया.






मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'देवी' की शूटिंग के समय ये खबर आने लगी थीं कि नूतन और संजीव कुमार का अफेयर चल रहा है. हालांकि, नूतन ने  बहुत बार क्लियर किया कि दोनों के बीच ऐसा कोई रिश्ता नहीं है वो सिर्फ दोस्त हैं. वहीं, नूतन शादीशुदा थीं और उनका एक बच्चा भी था. नूतन तब और ज्यादा परेशान हो गईं जब मीडिया में ये खबर फैलने लगी कि वो संजीव कुमार के लिए अपने पति को तलाक देना चाहती हैं.






मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नूतन को पता चला कि ये सारी खबरें संजीव कुमार ने चलवाई थीं. ये जानकर वो अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाईं और सेट पर ही संजीव कुमार के गाल पर थप्पड़ मार दिया. नूतन ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मेरा रिलेशन संजीव के साथ काफी अच्छा था. हम बहुत प्रोफेशनल थे. जब पहली बार अफेयर की खबरें हमने पढ़ीं तो हम हंस रहे थे मगर ये सब धीरे धीरे बढ़ता गया. मुझे ये खबर डिस्टर्ब करने लगी थीं.' 


यह भी पढ़ेंः


Lata Mangeshkar: जब Asha Bhosle ने की थी R. D. Burman से शिकायत, कहा- अच्छे गाने लता दी को, मुश्किल गाने मुझे


Lata Mangeshkar ने आजतक इसलिए नहीं की शादी,  पिता की मौत थी बड़ी वजह!