जब 'दमा दम मस्त कलंदर' गाने पर नाचे थे ओम पुरी
मुंबई: फिल्मकार गुरिंदर चड्ढ़ा ने कहा कि दिवंगत अभिनेता ओम पुरी उनकी नयी फिल्म 'पाटर्शिन :1947' में पंजाबी गायक हंसराज हंस द्वारा गाए गए गाने 'दमा दम मस्त कलंदर' पर नाचा करते थे.
इस सूफी गाने को अलग अलग गायकों ने अपने अपने तरह से गाया है. अब इस पीरियड ड्रामा फिल्म में भी इसे शामिल किया गया है जिसमें हुमा कुरैशी, ओम पुरी, मनीष दयाल और नीरज कबी जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म भारत में 18 अगस्त को रिलीज होगी.
OMG can't believe I did this!feel like a right lemon now.My only excuse is that the song and promo are so moving n I was seeing it 1st time https://t.co/Qc5mlq9HLV
— Gurinder Chadha OBE (@GurinderC) July 4, 2017
'पाटर्शिन :1947' में पुरी ने हुमा के पिता का किरदार निभाया है. बता दें कि इसी साल जनवरी में ओम पुरी का निधन हो गया.
गुरिंदर ने यहां फिल्म के म्यूजिक लांच के मौके पर संवाददाताओं से कहा, 'इस दृश्य में वह खाना खाने के बाद सोने जा रहे हैं लेकिन हंस राज हंस ने जैसे ही गाना गाना शुरू किया, वह नाचने लगे. मुझे उन्हें कहना पड़ा, 'आपको नाचने की जरूरत नहीं है.' वह संगीत, संस्कृति और सेट पर होने का लुत्फ उठाते थे. मेरी पास उनकी यह याद है.'
गुरिंदर इससे पहले 'भाजी ऑन द बीच', 'बैंड इट लाइक बेकहम', 'ब्राइड एंड प्रीज्यूडिस' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुकी हैं.