Raj Kapoor: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्मकार हुए हैं, लेकिन शो मैन (Show Man) का खिताब सिर्फ राज कपूर को मिला. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दी. उनके फैंस सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में फैले हुए थे. रूस में हिंदी सिनेमा को पहचान दिलाने वाले राज कपूर ही थे. इसके साथ उन्हें उनकी शानदार पार्टीज के लिए भी जाना जाता था.


शो मैन की फैन फॉलोइंग


बॉलीवुड के शो मैन कहे जाने वाले राज कपूर की फैन फॉलोइंग हिंदुस्तान से लेकर विदेशों तक में थी. रूस से लेकर पाकिस्तान तक में उनके हज़ारों लाखों फैंस थे. कहा जाता है कि रूस में उन्होंने ही भारतीय सिनेमा की पहचान करवाई थी. एक बार जब वो फिल्म बॉबी की शूटिंग के लिए कश्मीर गए तो उनके सामने बैरीकेड पड़ा था और सैनिकों ने कहा कि इसके आगे जाने की इजाजत नहीं है. इस पर राज कपूर ने उनसे कहा कि अपने कमांडर से कहो कि राज कपूर आए हैं. जब कमांडर को पता चला तो वो उनके लिए दो जीपे ले आएं और उन्हें आगे जाने दिया गया. उनके आने की खबर जब पाकिस्तनी सैनिकों को हुई तो वे उनके लिए जलेबियां लेकर आ गए.


शो मैन की आखिरी बर्थडे पार्टी


राज कपूर की अंतिम बर्थडे पार्टी में हर सितारा शामिल हुआ था. उन सितारों में जितेंद्र, अनिल कपूर, बिंदू, मिनाक्षी शेषाद्री, जैकी श्रॉफ, शत्रुघ्न सिन्हा, सुनील दत्त समेत अन्य कलाकारों के साथ राजकुमार भी एक खास तोहफे के साथ मौजूद रहे. राजकुमार ने राज कपूर के माथे पर किस कर के सबको हैरान कर दिया था.


खास अंदाज में शामिल हुईं रेखा


शोमैन की अंतिम बर्थडे पार्टी को खास बनाने के लिए रेखा (Rekha) बिल्कुल अलग अंदाज में पार्टी में दिखाई दी थीं. वो लाल-सफेद साड़ी में सबके आकर्षण का केंद्र बन गई थीं. इसके साथ राज कपूर होली पर भी खास पार्टी दिया करते थे, जिसमें खाने से लेकर पीने तक का सारा इंतेजाम किया जाता था.


Boney Kapoor Sridevi Love Story: राखी बांधने से हुई शुरुआत, फिर कैसे एक-दूजे के हुए श्रीदेवी और बोनी कपूर? दिलचस्प है प्रेम कहानी


First Bhaijaan of Bollywood: सलमान खान से पहले महमूद थे बॉलीलुड के 'भाईजान', Amitabh Bachchan को भी दिया था सहारा