जब पहली बार साइना नेहवाल से मिली थीं परिणीति चोपड़ा, जानिए हैदराबाद में हुई वो मुलाकात कैसे थी खास
परिणीति चोपड़ा ने साइना के घर पर हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने उनके घर को देखा... उनके घर में सिर्फ रैकेट्स, शटल कॉक्स, मेडल्स और ट्रॉफीज़ थीं. मुझे लगता है कि उनका खुद का सामान कम है और ये सबकुछ ज्यादा है.
मुंबई: साइना नेहवाल की बायोपिक 'साइना' में टाइटल रोल निभा रहीं परिणीति चोपड़ा ने आज फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान बैडमिंटन चैम्पियन साइना से उनके घर पर हुई एक पुरानी मुलाकात का भी जिक्र किया. परिणति चोपड़ा ने फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले साइना नेहवाल से इस हुई मीटिंग के बारे में कहा, "हम लोग साइना से हैदराबाद में उनसे मिलने गए थे. उन्होंने मुझे कहा था कि मैंने तुम्हें कभी स्पोर्ट्स खेलते हुए नहीं देखा है. मैंने (हंसते हुए) कहा कि बिल्कुल मैंने भी कभी अपने आपको खेलते हुए नहीं देखा है. साइना ने मुझे कहा कि मुझे यकीन है कि तुम खेल पाओगी. इस पर मैंने साइना से कहा कि हां, लेकिन मुझे आपसे मिलने के बाद लग रहा है कि कुछ गड़बड़ हो गई है."
परिणीति ने साइना के घर पर हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए आगे कहा, "मैंने उनके घर को देखा... उनके घर में सिर्फ रैकेट्स, शटल कॉक्स, मेडल्स और ट्रॉफीज़ थीं. मुझे लगता है कि उनका खुद का सामान कम है और ये सबकुछ ज्यादा है. इसे देखने के बाद मुझपर डाली गई जिम्मेदारी का बड़ा एहसास हुआ. वहां से वापस लौटने के बाद हमने दोगुनी ट्रेनिंग शुरू की. मुझे लग रहा था कि अगर मैं एक प्रतिशत भी उनकी तरह खेल पाऊंगी तो मैं खुद को कामयाबी समझूंगी."
परिणति ने कहा कि उनपर इस फिल्म में साइना के किरदार के साथ न्याय करने का भारी दबाव था. परिणति ने कहा, "लेकिन साइना ने हमें पूरी तरह से सहयोग किया. उन्होंने अपनी जिंदगी में झांकने का पूरा मौका दिया. मैं जितना मर्जी उन्हें फेसटाइम, फोन करूं, वो मेरे हर सवाल का जवाब देती थीं. इसके अलावा अमोल गुप्ते सर साइना और उनकी फैमिली से दो-तीन साल से मिल रहे थे... बैडमिंटन सीखने का मुझपर इतना प्रेशर था कि मैं और कोई दबाव झेल नहीं पाती वर्ना मैं टूट जाती और अपना ध्यान केंद्रित नहीं कर पाती. ऐसे में मैंने अपना बेहतरीन कर दिखाने का दबाव झेलने का फैसला लिया."
परिणीति ने कहा, "मैंने कोई और दबाव न लेते हुए बस अपना और फिल्म के डायरेक्टर का प्रेशर लिया, क्योंकि मुझे डायरेक्टर को इम्प्रेस करना था. मुझे इस स्पोर्ट्स को सीखने की मेहनत करनी थी और यही वजह है कि मैंने और कोई भी बाहरी दबाव नहीं महसूस किया. मुझपर दबाव सिर्फ इस बात का था कि क्या मैं जो भी सीख रही हूं उससे मेरे कोच खुश हैं या नहीं और मैं स्क्रीन पर कैसी दिख रहूं, इसे लेकर मेरे डायरेक्टर खुश हैं या नहीं. मुझपर और कोई दबाव नहीं था."
परिणीति ने कहा कि उनके लिए इस फिल्म में काम करना किसी चुनौती से कम नहीं था और हर फिल्म में काम करना एक रिस्क तो होता ही है.
जब परिणति से पूछा गया कि शूटिंग शुरू करने से पहले वो साइना के बारे में कितना कुछ जानती थीं, इसपर परिणीति ने कहा, "उनके बारे में सबकुछ मीडिया में पहले से था मगर मुझे मीडिया तक उनके पहुंचने के सफर के बारे में नहीं पता था. वो कैसे पली-बढ़ीं, कहां पली-बढ़ीं, उसकी जिंदगी का हीरो कौन था, किसने यहां तक पहुंचने में उनकी मदद की... साइना जैसी वर्ल्ड क्लास प्लेयर के भावनात्मक सफर और पर्दे के पीछे की कहानी के बारे में मुझे बाद में पता चला."
उल्लेखनीय है कि साइना का रोल पहले श्रद्धा कपूर कर रही थीं, जिसकी शूटिंग भी उन्होंने शुरू कर दी थी. लेकिन फिल्म के डायरेक्टर और परिणीति दोनों ने उन्हें रीप्लेस किये जाने को लेकर कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया. 'साइना' को साइन करने के बारे में परिणीति ने कहा, "मैंने इस फिल्म की स्क्रिप्ट के बारे में काफी कुछ सुन रखा था और मैं सोच रही थी अगर मुझे इस फिल्म में काम करने का मौका मिले तो मजा आ जाए. मैं अलग करना चाहती थी, जिसमें मुझे होमवर्क भी करना पड़े. मैंने स्क्रिप्ट सुनी और अगले दिन से फिल्म पर काम शुरू कर दिया. मुझे लगता है कि आपकी डेस्टिनी में जो फिल्म होती है, वो आपके पास किसी न किसी तरह आ जाती है."
मराठा आरक्षण : SC ने सभी राज्यों से जवाब मांगा, कहा- फैसले का असर पूरे देश पर पड़ेगा