Ajay Devgan ‘Phool aur Kaante’: ये बात है उस समय की जब अजय देवगन अपनी पहली 'फिल्म फूल और कांटे' (Phool Aur Kaante) की शूटिंग कर रहे थे. इस फिल्म में उनके साथ दक्षिण की हीरोइन मधु (Madhu) थीं. उस समय सारा क्राउड पहले मधु की तरफ अटरेक्ट होकर उनकी तरफ भागा और उसके बाद अजय ने किस तरह से पूरे क्राउड को अपनी ओर मोड़ा.



फिल्म का किस्सा
दक्षिण मुंबई के एक बड़े पार्क में फिल्म का गाना फिल्माया जा रहा था. उस समय मीडिया की भीड़ के लिए अजय देवगन (Ajay Devgan) और मधु कोई स्टार नहीं बल्कि, वो सिर्फ उनके लिए एक आम कलाकार थे,जो फिल्म में हीरो-हीरोइन का किरदार निभा रहे थे. फिर एक ने बताया कि जो इस फिल्म में लड़का है वो फाइट मास्टर वीरू देवगन का बेटा है और जो लड़की है वह हेमा (Hema Malini) की भतीजी है. उन दिनों तो हेमा मालिनी का जलवा सभी पर भारी था. यही सब बातें सुनकर सभी मीडिया वाले शूटिंग की लोकेशन पर पहुंचे.



अजय ने जीता दिल 
सेट पर दूर एक चेयर पर फाइट मास्टर सफेद कपड़ों में वीरू देवगन (Veeru Devgan) बैठे हुए थे. वहीं उनके पास बैठे थे उनके खासमखास मित्र सुदर्शन रतन. इतने मशहूर होने के बाद भी वीरू देवदग बिल्कुल सभ्य और डिसेंट दिल वाले व्यक्ति थे. कई फोटोग्राफर वहां पर आए और उन्होंने मधु की फोटो खिंचना शुरू कर दिया. वो हेमा मालिनी की भतीजी थीं और सब उन्हें स्टार समझकर उनकी फोटो खींच रह थे. फिर मीडिया को देखकर वीरू बोले की इनसे मिलो ये हैं अजय देवगन फिल्म का हीरो और उनका बेटा.

उसके बाद मीडिया के सभी लोग अजय की ओर मुड़े और उनसे बात करने लगे. अपने सरल और सहज स्वाभाव से अजय ने सभी मीडिया कर्मियों का दिल जीत लिया. उस समय यह किसी को अंदाजा तक नहीं था कि वह शर्मिला लड़का जो मुंह से कम और अपनी आंखों से ज्यादा बोल रहा था वह आगे जाकर बॉलीवुड का स्टार बन जाएगा, वो कहते हैं ना कि समय-समय की बात होती है आज मधु कहां हैं और अजय देवगन कहां...  




मधु का जलवा
इस फिल्म में मधु के ऊपर फिल्माया हर एक गाना सुपरहिट तो हुआ ही इसके साथ ही सुपरडुपर हिट हुई ये फिल्म. ये फिल्म मधु के साथ-साथ अजय के करियर के लिए भी मील का पत्थर साबित हुई. आज भी मधु कई तमिल, तेलगू और मल्यालम फिल्में कर रही हैं. मधु ने भी अपने हिंदी फिल्म करियर में कई बेहतरीन फिल्म की हैं.  एक्ट्रेस ने फूल और कांटे और रोजा (Roja) जैसी फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों का दिल जीत लिया. 


अजय देवगन 
अजय देवगन बन गए हैं बॉलीवुड के सुपरस्टार. आज अजय बॉलीवुड की पहचान बन चुके हैं. उनकी ज्यादातर फिल्में सुपरहिट जाती हैं. फिर चाहें बात किसी भी फिल्म की हो अजय ने हमेशा अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस से लोगों का मनोरंजन किया है. फिल्म सिंघम (Singham), द लेजेंड ऑफ भगत सिंह (The Legend Of Bhagat Singh), सिंघम रिर्टन्स (Singham Returns), गोलमाल (Golmaal), दृश्यम(Drishyam), सन ऑफ सरदार(Son Of Sardar), गोलमाल अगेन (Golmaam Again), टोटल धमाल(Total Dhamaal).