R Madhavan: जब बिपाशा बसु पर आ गया था आर माधवन का दिल, उन्हें बताया था बेहद अट्रैक्टिव!
R Madhavan On Bipasha Basu: आर माधवन और बिपाशा बसु 2012 की फिल्म 'जोड़ी ब्रेकर्स' में एक साथ दिखाई दिए थे. माधवन ने बिपाशा के साथ अपनी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री के बारे में बात की थी.
![R Madhavan: जब बिपाशा बसु पर आ गया था आर माधवन का दिल, उन्हें बताया था बेहद अट्रैक्टिव! When R Madhavan said he was 'definitely attracted' to Bipasha Basu: 'She is exotically beautiful' R Madhavan: जब बिपाशा बसु पर आ गया था आर माधवन का दिल, उन्हें बताया था बेहद अट्रैक्टिव!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/28/3b1a2d76bd696de8e3e02c35ca9371671658981505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
R Madhavan On Bipasha Basu: आर माधवन और बिपाशा बसु 2012 की फिल्म 'जोड़ी ब्रेकर्स' में एक साथ दिखाई दिए थे. उसी साल फिल्म का प्रचार करते हुए, माधवन ने बिपाशा के साथ अपनी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री के बारे में बात की थी और कहा था कि वह निश्चित रूप से उनके प्रति आकर्षित थे.
आर माधवन ने उस दौरान पीटीआई से कहा, "जब भी आपकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री होती है, तो आपको उस व्यक्ति के प्रति बहुत आकर्षित होना पड़ता है. और मैं निश्चित रूप से एक व्यक्ति के रूप में बिपाशा के प्रति आकर्षित होता हूं. वह अभूतपूर्व है और यदि आपके पास वह केमिस्ट्री नहीं है, तो उसे पर्दे पर दिखान मुश्किल होगा. वह बेहद खूबसूरत हैं, आकर्षक है. मुझे नहीं पता था कि सेट पर हमारा रिश्ता कैसा होगा. उन्होंने मुझे कभी एहसास नहीं कराया कि वह कितनी बड़ी स्टार है."
2015 में 'अलोन' के सेट पर मिलने के बाद बिपाशा बसु ने अभिनेता करण सिंह ग्रोवर के साथ 2016 में शादी के बंधन में बंध गई. उन्होंने पहले अभिनेता जॉन अब्राहम को 10 साल तक डेट किया लेकिन साल 2011 में वो अलग हो गए. बिपाशा को आखिरी बार साल 2020 में एमएक्स प्लेयर की वेब-सीरीज़ 'डेंजर्स' में देखा गया था. इस शो में करण सिंह ग्रोवर, सोनाली राउत, नताशा सूरी, सुयश राय और नितिन अरोड़ा भी थे.
यह भी पढ़ें: Vidya Balan on Ranveer Singh: फोटोशूट को लेकर रणवीर सिंह के सपोर्ट में उतरी विद्या बालन, कह डाली ये बड़ी बात
माधवन ने मनाई 23वीं सालगिरह
माधवन ने हाल ही में अपनी पत्नी सरिता बिरजे के साथ 23वीं शादी की सालगिरह मनाई. अपनी तस्वीरों की सीरीज साझा करते हुए, माधवन ने लिखा, "यह कैसे है कि मैं अब पहले से कहीं ज्यादा प्यार करता हूं और मैं अभी शुरुआत कर रहा हूं ... हैप्पी एनिवर्सरी वाइफ."
माधवन और सरिता ने 2005 में बेटे वेदांत माधवन का स्वागत किया. वेदांत ने हाल ही में 48 वीं जूनियर नेशनल एक्वाटिक चैंपियनशिप में राष्ट्रीय जूनियर रिकॉर्ड तोड़ने के बाद सुर्खियां बटोरीं. माधवन को आखिरी बार 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' में देखा गया था जो 1 जुलाई को रिलीज हुई थी. फिल्म में अभिनेता शाहरुख खान और सूर्या ने कैमियो किया था. रॉकेट्री को हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ सहित दुनिया भर में छह भाषाओं में रिलीज़ किया गया था.
ये भी पढ़ें: Janhvi Kapoor ने अपने एक्स-ब्वॉयफ्रेंड Ishaan Khattar को कर दिया ऐसा मैसेज, शेयर किया मजेदार वाकया
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)