'हाथ-नाक पोंछने लगे', जब Govinda ने दी शर्ट तो इस एक्टर ने गिफ्ट का किया ऐसा हाल
Raaj Kumar and Govinda Kissa: गोविंदा ने राज कुमार को शर्ट गिफ्ट की थी. इस शर्ट से राजकुमार अगले दिन ही हाथ और नाक पोंछते दिखे थे.

Raaj Kumar and Govinda Kissa: फिल्ममेकर मेहुल कुमार ने हाल ही में गोविंदा और राज कुमार से जुड़ा किस्सा शेयर किया है. उन्होंने बताया कि फिल्म जंगबाज के सेट पर गोविंदा के साथ एक ऐसा वाकया हुआ कि वो स्पीचलेस हो गए थे. उन्होंने बताया कि गोविंदा ने राज कुमार को एक शर्ट गिफ्ट की थी, जिसे राज कुमार ने रुमाल बना दिया था.
बॉलीवुड ठिकाना से बातचीत में मेहुल कुमार ने कहा, 'एक बार गोविंदा वाइब्रेंट शर्ट पहनकर सेट पर आए थे, जो राज कुमार को पसंद आई थी. राजकुमार ने गोविंदा को कॉम्प्लीमेंट दिया, मगर गोविंदा उनका कटाक्ष समझ नहीं पाए. इसीलिए अगले दिन गोविंदा ने राज कुमार को वो शर्ट गिफ्ट कर दी थी. उस शर्ट को राजकुमार ने सेट पर ही रुमाल बना दिया था. वो उससे अपने हाथ और नाक पोंछने लगे. गोविंदा इस पर कुछ रिएक्ट नहीं कर पाए. मुझे लगता है कि गोविंदा को बहुत अजीब लगा होगा.'
View this post on Instagram
View this post on Instagram
मालूम हो कि गोविंदा और राज कुमार ने साथ में फिल्मों में काम किया. वो फिल्म मरते दम तक में साथ दिखे. इसके बाद वो जंगबाज में साथ नजर आए. मेहुल ने बताया कि एक बार राज कुमार ने उनसे कहा था, 'मेहुल ये गोविंदा हमेशा नाचता ही रहता है.' राज कुमार से ये सुनने के बाद मैं हंसने लगा था और कहा कि वो डांसर है. तो राजकुमार ने कहा था- तो ये सेट पर भी हमेशा डांस क्यों करता रहता है?
बता दें कि राज कुमार इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर्स में से एक हैं. उनकी एक्टिंग और फिल्में काफी पसंद की जाती थीं. 3 जुलाई 1996 में उनका निधन हो गया था.
वहीं गोविंदा की बात करें तो वो फिलहाल फिल्मों में एक्टिव नहीं हैं. उन्होंने आखिरी सक्सेसफुल फिल्म 2007 में पार्टनर दी थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

