Shah Rukh Khan-Rahul Gandhi Old Video: बॉलीवुड के किंग खान अपने चार्म के लिए जाने जाते हैं. शाहरुख खान जहां भी जाते हैं लोग उनके दीवाने हो जाते हैं. शाहरुख खान वैसे तो राजनीति से दूर ही रहते हैं लेकिन एक बार राहुल गांधी ने शाहरुख खान से नेताओं को लेकर सवाल पूछ लिया था. जिसका जवाब शाहरुख खान ने बड़े ही अलग अंदाज में दिया था. शाहरुख और राहुल गांधी की बातचीत का ये पुरानी वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.


शाहरुख खान और राहुल गांधी का ये वीडियो किसी इवेंट का है. जिसमें शाहरुख स्टेज पर नजर आ रहे हैं और राहुल गांधी ऑडियन्स में बैठे हैं. ऑडियन्स में राहुल के अलावा और भी कई बड़े नेता बैठे हैं जो दोनों की बातों को एंजॉय करते नजर आ रहे हैं.


शाहरुख खान से पूछा था ये सवाल
राहुल गांधी ने शाहरुख खान से पूछा था कि वो नेताओं को क्या सलाह देना चाहेंगे. इसके जवाब में शाहरुख खान ने पहले तो चुटकी ले ली थी. उसके बाद सीरियस होकर जवाब दिया. शाहरुख ने कहा- मुझे खुशी है कि आपने मुझसे इतना आसान सवाल पूछा.  एक सलाह जो राजनेता मानेंगे और हमारा देश शानदार बन जाएगा. देखो आप ये सवाल किससे पूछ रहे हैं? मैं अपनी जीविका चलाने के लिए झूठ बोलता हूं. मैं एक एक्टर हूं.


शाहरुख ने आगे कहा- मैं उन लोगों की बहुत इज्जत करता हूं जो इस देश को चलाते हैं और जिनके दिल में देश को चलाने का जज्बा है. ये एक बहुत ही सेल्फलेस सर्विस है और सिर्फ एक आइडिया है कि सिर्फ अपना काम ईमानदारी से करिए और देश के लिए गर्व से काम करें. अपने देश को प्यार करें. तो घूस ना लें, गंदे काम न करें. अगर हम ये सब सही तरीके से करते हैं तो हम सब पैसे कमाएंगे. हम सब खुश रहेंगे और अपने देश को गौरवशाली राष्ट्र बनाएंगे.


शाहरुख खान की ये बात सुनने के बाद वहां बैठे सभी लोगों ने तालियां बजाई थीं. जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी शामिल हैं.


ये भी पढ़ें: OTT Movies: क्रिसमस पर देख सकते हैं ये बेस्ट फिल्में, ये खास दिन बन जाएगा और भी स्पेशल