Raj Kapoor-Karisma Kapoor News: हिंदी फिल्मों के दिग्गज हस्ती राज कपूर ने कपूर खानदान को ऊंचाइयों पर पहुंचाया. राज कपूर ने कपूर खानदान का रूतबा बॉलीवुड में बढ़ाया जिसके बाद ऋषि कपूर, करिश्मा, करीना और अब रणबीर कपूर उस जर्नी को आगे ले जा रहे हैं. राज कपूर को अपने परिवार और खासकर बच्चों से बड़ा लगाव था.


कहा जाता है कि सभी ग्रैंड चिल्ड्रेन में करिश्मा कपूर उनकी फेवरेट थीं. हालांकि, एक बहुत ही अनोखी कहानी है जब राज कपूर ने जन्म के बाद करिश्मा कपूर को देखने से इनकार कर दिया था. 


राज कपूर ने रखी थी शर्त 
करिश्मा कपूर के जन्म के बाद राज कपूर ने हॉस्पिटल जाने से इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा था कि अगर बच्चे की आंखें ब्लू हैं तो ही वो उसे देखने जाएंगे. 


किताब- राज कपूर- द वन एंड वनली शो मैन में करिश्मा कपूर की मां बबीता ने कहा, 'मुझे याद है जब लोलो (करिश्मा कपूर) का जन्म हुआ था. पूरा परिवार मेरे साथ था ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में लेकिन मेरे ससुर वहां नहीं थे. उन्होंने उस वक्त शर्त रखी थी कि अगर बच्चे की आंखें नीली हैं तो ही मैं हॉस्पिटल उसे देखने जाउंगा. भगवान का शुक्र है कि बच्चे की आंखें मेरे ससुर की तरह ब्लू थीं.'


इसी किताब में राज कपूर की बेटी रितू नंदा ने खुलासा किया कि करिश्मा कपूर जब कहती थीं कि वो एक्ट्रेस बनेंगी तो राज कपूर का क्या रिएक्शन होता था. उन्होंने कहा है- लोलो हमेशा कहती थीं कि वो एक्टर बनना चाहती हैं और उनके दादा हमेशा कहते थे कि करिश्मा बिग स्टार बनेंगी. 


बता दें कि पिता की रजामंदी के बिना ही करिश्मा कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. 1991 में प्रेम कैदी के जरिए उन्होंने कदम रखा था. इसके बाद जिगर, अनाड़ी, राजा बाबू, कुली नंबर 1, साजन चले ससुराल जैसी फिल्मों में लीड रोल प्ले किया. फिल्में सुपरहिट भी रहीं. 90 के दौर में करिश्मा कपूर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस बन गई थीं. राजा हिंदुस्तानी और दिल तो पागल है जैसी म्यूजिकल फिल्मों में एक्टिंग और डांस के बाद करिश्मा कपूर सुपरस्टार के जोन में पहुंच गई थीं. 


ये भी पढ़ें- पहले रैंप वॉक, अब इवेंट में पहुंचीं कैंसर से जूझ रहीं हिना खान, पिंक कश्मीरी सूट में दिए जमकर पोज, देखें तस्वीरें