श्वेता तिवारी पर एक्स पति राजा चौधरी ने लगाया था आरोप, कहा था- 'मुझे राक्षस बना दिया'
Raja Chaudhary On Shweta Tiwari: श्वेता तिवारी की पहली शादी राजा चौधरी से हुई थी. तलाक के बाद राजा ने श्वेता पर कई आरोप लगाए थे.
![श्वेता तिवारी पर एक्स पति राजा चौधरी ने लगाया था आरोप, कहा था- 'मुझे राक्षस बना दिया' when raja chaudhary talk about divorce with shweta tiwari said she made me look like a demon श्वेता तिवारी पर एक्स पति राजा चौधरी ने लगाया था आरोप, कहा था- 'मुझे राक्षस बना दिया'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/23/9f1b689950a2a3225e3f73977aceed841727077519416355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Raja Chaudhary On Shweta Tiwari: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही थीं. उन्होंने दो शादियां की थीं. उनकी पहली शादी राजा चौधरी से हुई थी. ये एक लव मैरिज थी. मगर ये शादी ज्यादा समय तक चल नहीं पाई थी.राजा और श्वेता की शादी 9 साल में ही टूट गई थी. श्वेता ने पहली शादी में बहुत दुख झेला था. तलाक होने के बाद श्वेता और राजा ने एक-दूसरे पर खूब आरोप लगाए थे. राजा ने बताया था कि कैसे उनकी पहली मुलाकात हुई थी और किस वजह से तलाक हुआ था.
राजा चौधरी और श्वेता तिवारी की एक बेटी पलक भी थी. पलक अब एक्ट्रेस बन चुकी हैं और बॉलीवुड में कदम भी रख चुकी हैं. राजा अपनी बेटी पलक से कई बार मिलते हैं.
ऐसे हुई थी मुलाकात
राजा चौधरी ने टेली टॉक इंडिया से बातचीत में कहा था कि उनकी श्वेता से मुलाकात एक दोस्त के जरिए हुई थी. राजा और श्वेता की पहले दोस्ती हुई थी और उसके बाद प्यार हो गया था. श्वेता के परिवार वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे. उन्होंने श्वेता को राजा से शादी करने से भी मना किया था लेकिन दोनों ने शादी कर ली थी और उनकी बेटी पलक हुई थी.
इस वजह से टूट गई थी शादी
राजा ने इंटरव्यू में बताया था कसौटी जिंदगी के दौरान श्वेता को सलाह देने वाले कई लोग थे. वो भी सोचने लगी थीं कि मैं फेमस हो गई हूं तो इसके साथ क्यों रहूं. उस समय श्वेता शादी की जगह करियर पर ध्यान दे रही थीं. वो 16-17 घंटे काम कर रही थी. उनके पास मेरे लिए थोड़ा भी वक्त नहीं था.
मुझे राक्षस बना दिया गया
राजा ने घरेलू हिंसा के आरोप को बेमतलब बताया था. उन्होंने कहा- कोर्ट में जाते हुए 2-4 केस झूठे लगाए जाते हैं. ये केस ऐसे चला कि मुझे राक्षस बना दिया गया था. इतना ही नहीं तलाक के बाद श्वेता ने सारी प्रॉपर्टी ले ली थी. बस मेरे पास रहने के लिए एक फ्लैट बचा था.
ये भी पढ़ें: Miss Universe India: 19 साल की रिया सिंघा ने जीता मिस यूनिवर्स इंडिया का क्राउन, उर्वशी रौतेला ने पहनाया ताज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)