Rajeev Khandelwal News: एक्टर राजीव खंडेलवाल ने अपने पापा से जुड़ा एक किस्सा सुनाया था. इस दौरान उनके पापा ने उन्हें बहुत पीटा था और घर से बाहर निकाल दिया था. आइए जानते हैं क्या है वो किस्सा.
जब गुस्से में राजीव ने फाड़ा था नोट
बॉलीवुड बबल ने जब राजीव से पूछा कि क्या उन्होंने कभी पेरेंट्स पर हाथ उठाया है? इस पर राजीव ने कहा- नहीं...हाथ उठाया है अपने पापा पर, लेकिन मारने के लिए नहीं, इशारे में उठाया था, गुस्से में कि मैं भी दिखाऊंगा करके कि जब आप गुस्से में होते हैं और घर से बाहर निकाले जा रहे होते हैं तो. हाथ उठाना तो बहुत दूर की बात है. कभी हाथ उठा ही नहीं सकते हैं. लेकिन मुझे याद है कि उस वक्त मेरे हाथ में 500 रुपये थे, पापा ने दिए थे.
पापा से हुई बहुत पिटाई
आगे राजीव ने कहा, 'मेरे पापा ने मुझे 500 रुपये दिए थे और वो मुझसे हिसाब मांग रहे थे और मैं दिल्ली से कहीं से आया था और मुझे बहुत गुस्सा आया था. मैंने गुस्से में कहा था कि ये रहा आपका 500 का नोट, जिसको लेकर आप मुझे सुना रहे हो और मैंने वो गुस्से में फाड़ दिया था. उस वक्त मुझे बहुत ज्यादा थप्पड़ पड़े थे. उन्हीं के पैसे, उन्हीं को दिखाकर, फाड़ दिए थे. उस वक्त आपको ऐसा लगता है कि क्या कर रहा हूं. मुझे उन्होंने घर से निकाल दिया था. मुझे मेरे पापा से बहुत पिटाई पड़ी है. आर्मी वाले हैं बॉस पिट-पिटकर बड़े हुए हैं. झाड़ू से पिटाई हुई है और चप्पल से पिटाई हुई है.'
वर्क फ्रंट पर राजीव ने आमिर, शैतान, साउंडट्रैक, टेबल नं 21, पीटर गया काम से, फीवर, अतीत, सलाम वेंकी, ब्लडी डैडी जैसी फिल्में की हैं. इसके अलावा वो कहीं तो होगा, क्या हादसा क्या हकीकत, सीआईडी, सच का सामना, रिपोर्टर्स, जज्जबात, रग रग में गंगा जैसे शोज किए हैं.
ये भी पढ़ें- बेटी राहा के जन्म के फौरान बाद Alia Bhatt ने क्यों साइन की थी ‘जिगरा’? एक्ट्रेस बोलीं- 'मैं उस वक्त शेरनी मोड...'