जब राजेश खन्ना ने बेटी को दी थी एक टाइम पर चार बॉयफ्रेंड बनाने की सलाह, ट्विंकल ने किया था बेस्ट डेटिंग एडवाइस का खुलासा
Twinkle Khanna Birthday: ट्विंकल खन्ना और उनके पिता राजेश खन्ना एक ही दिन बर्थडे सेलिब्रेट करते थे. एक बार ट्विंकल ने डेटिंग एडवाइस के बारे में बताया था जो उन्हें उनके पिता ने दी थी.
![जब राजेश खन्ना ने बेटी को दी थी एक टाइम पर चार बॉयफ्रेंड बनाने की सलाह, ट्विंकल ने किया था बेस्ट डेटिंग एडवाइस का खुलासा when rajesh khanna advice twinkle khanna to have four boyfriends at a time जब राजेश खन्ना ने बेटी को दी थी एक टाइम पर चार बॉयफ्रेंड बनाने की सलाह, ट्विंकल ने किया था बेस्ट डेटिंग एडवाइस का खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/29/ebed7342f782503911568c1936fb7df01703826751496355_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Twinkle Khanna Birthday: आज बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना की बर्थ एनिवर्सरी है और इसके साथ ही उनकी बेटी ट्विंकल खन्ना का बर्थडे भी है. राजेश खन्ना और ट्विंकल खन्ना की बर्थडे डेट एक ही है. राजेश खन्ना की तरह उनकी बेटी ने भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था लेकिन कुछ सालों पहलें ट्विंकल ने एक्टिंग की अलविदा कह दिया था. अब वह एक राइटर बन गई हैं और सोशल मीडिया पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटती हैं. ट्विंकल ने एक बार खुलासा किया था कि उनके पिता ने उन्हें बेटी डेटिंग एडवाइस दी थी. राजेश खन्ना ने बेटी को ये सलाह इसलिए दी थी कि ताकी उनका कभी दिल ना टूटे.
ट्विंकल खन्ना अक्सर अपने पिता के साथ पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. कुछ समय पहले उन्होंने अपने बचपन की भी तस्वीर शेयर की थी.
पापा ने दी थी बेस्ट डेटिंग एडवाइस
ट्विंकल ने कुछ समय पहले ट्वीक इंडिया पर एक आर्टिकल में बताया था उन्हें डेटिंग की बेस्ट एडवाइस उनके पिता से मिली थी. ट्विंकल ने बताया था कि उन्होंने मुझे कहा था कि एक टाइम पर चार बॉयफ्रेंड बनाना ताकि उनका दिल कभी ना टूटे. हालांकि ट्विंकल ने कहा कि उन्होंने उन्हें कभी नहीं बताया कि उनके पिता एकमात्र व्यक्ति है जिसके पास उनका दिल तोड़ने की ताकत है.
दिसंबर में आता है फादर्स डे
ट्विंकल ने उसी आर्टिकल में बताया था कि उनके लिए फादर्स डे हमेशा दिसंबर में आता था. ट्विंकल ने आगे कहा- मुझे सिर्फ इतना पता है कि पापा ने मां से कहा था कि मैं बेस्ट गिफ्ट हूं जो वो उन्हें दे सकती थीं. मैं उनके 31वें जन्मदिन पर इस दुनिया में आई थी.
अक्षय ने शेयर किया पोस्ट
ट्विंकल के बर्थडे पर अक्षय कुमार ने खास पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने ट्विंकल का एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- लॉन्ग लिव मेरे हल्क. अपने ह्यूमर से हमारे जीवन में इतने साल जोड़ने के लिए शुक्रिया. भगवान आपकी जिंदगी में और साल जोड़े. हैप्पी बर्थडे टिन.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)