जब शादीशुदा होते हुए Tina Munim से दिल लगा बैठे थे Rajesh Khanna, घर छोड़कर चली गई थीं Dimple Kapadia!
हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार माने-जाने वाले राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) पर लाखों लड़कियां फ़िदा थीं. सिर्फ फैन ही नहीं बल्कि एक्ट्रेसेस की भी उनकी दीवानी हो गई थीं.
![जब शादीशुदा होते हुए Tina Munim से दिल लगा बैठे थे Rajesh Khanna, घर छोड़कर चली गई थीं Dimple Kapadia! when rajesh khanna started an affair with tina munim, wife dimple kapadia left his house जब शादीशुदा होते हुए Tina Munim से दिल लगा बैठे थे Rajesh Khanna, घर छोड़कर चली गई थीं Dimple Kapadia!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/19/ce15d2c2abe60859bd768cdb8ba100b4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार माने-जाने वाले राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) पर लाखों लड़कियां फ़िदा थीं. सिर्फ फैन ही नहीं बल्कि एक्ट्रेसेस की भी उनकी दीवानी हो गई थीं. इनमें टीना मुनीम(Tina Munim) का नाम भी शामिल था जिन्होंने फिल्म 'देस परदेस' से 1978 में बॉलीवुड डेब्यू किया था. कहा जाता है कि टीना जानती थीं कि राजेश खन्ना डिंपल कपाड़िया से शादीशुदा हैं.
इसके बावजूद वह उन्हें इम्प्रेस करने में लगी हुई थीं. राजेश खन्ना को भी टीना भा गईं और वह उन्हें अपने करीब आने देने से रोक नहीं पाए. दोनों का अफेयर शुरू हो गया और जब डिंपल को इस बात की भनक लगी तो वो अपनी दोनों बेटियों (ट्विंकल और रिंकी) को लेकर राजेश खन्ना का घर छोड़कर चली गईं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिंपल के घर छोड़कर जाते ही राजेश खन्ना उसी घर में टीना के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे.
कुछ समय तक लिव इन में रहने के बाद टीना ने राजेश खन्ना पर शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया था. काका काफी समय तक टीना को ये दिलासा देते हे कि वह डिंपल को तलाक देकर उनसे शादी कर लेंगे लेकिन काफी समय तक ऐसा ना होता देख टीना ने राजेश खन्ना से रिश्ता तोड़ लिया. वहीं, राजेश खन्ना और डिंपल के रिश्ते कभी नहीं सुधरे लेकिन दोनों ने कभी तलाक नहीं लिया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)