दोस्त की गर्लफ्रेंड संग सोए थे Ranbir Kapoor, खुद किया था खुलासा
Ranbir Kapoor News: रणबीर कपूर अपनी लव लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहे. हाल ही में उन्होंने बताया कि एक समय ऐसा था जब उन्हें चीटर का टैग मिल गया था.
![दोस्त की गर्लफ्रेंड संग सोए थे Ranbir Kapoor, खुद किया था खुलासा When Ranbir Kapoor admitted to sleeping with a friend girlfriend karan johar show koffee with karan 5 दोस्त की गर्लफ्रेंड संग सोए थे Ranbir Kapoor, खुद किया था खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/30/0c0422bdbf69da609f115bb0e25de59b1722325609788587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ranbir Kapoor News: एक्टर रणबीर कपूर प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में रहते हैं. रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट के साथ शादी की है और खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. हाल ही में रणबीर ने बताया था एक समय उन्होंने इंडस्ट्री की बड़ी एक्ट्रेस को डेट किया था. हालांकि, उस वक्त उन पर चीटर का टैग लग गया था.
रणबीर कपूर अपनी लव लाइफ की वजह से हमेशा खबरों में रहे हैं. करण जौहर के शो कॉफी विद करण 5 में रणबीर कपूर ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक खुलासा किया था.
दोस्त की गर्लफ्रेंड के साथ सोए थे रणबीर कपूर
दरअसल, करण जौहर ने एक सेगमेंट रखा था, जिसमें उन्होंने कुछ सवाल पूछे थे. इस एपिसोड में रणबीर कपूर,रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर थे. इसी दौरान रणबीर कपूर ने ये एडमिट किया था कि वो अपने दोस्त की गर्लफ्रेंड के साथ सोए हैं. जैसे ही रणबीर ने ये कहा अर्जुन कपूर पूछते हैं मेरी तो कई गर्लफ्रेंड नहीं थी न और रणबीर बोलते हैं नहीं.
View this post on Instagram
ऐसी रही रणबीर कपूर की लव लाइफ
रणबीर कपूर का अफेयर कैटरीना कैफ के साथ रहा था. कैटरीना कैफ भी रणबीर कपूर को लेकर सीरियस हो गई थीं. रणबीर से ब्रेकअप के बाद वो टूट गई थीं. वहीं रणबीर और दीपिका पादुकोण के अफेयर चर्चे भी काफी हुए थे. दीपिका पादुकोण ने तो रणबीर कपूर का नाम का टैटू अपनी गर्दन पर बनवा लिया था. हालांकि, अब सभी अपनी लाइफ में मूवऑन कर चुके हैं. दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह से शादी कर ली है. वहीं कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल संग घर बसाया है.
वहीं रणबीर इन दिनों पेरेंटहुड एंजॉय कर रहे हैं. उनकी एक बेटी है, जिसका नाम उन्होंने राहा रखा है. रणबीर और राहा को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है. दोनों की क्यूट बॉन्डिंग पसंद की जाती है.
ये भी पढ़ें- कैटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी में भिड़ गए थे Salman Khan-Shah Rukh Khan, टूट गई थी दोस्ती, सालों तक नहीं की थी बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)