फिल्म इंडस्ट्री में कई बार सेलेब्स कुछ ऐसे बयान दे देते हैं जिसके चलते उनके ही को स्टार्स असहज महसूस करने लगते हैं. ऐसा ही एक किस्सा बर्फी की टीम रणबीर कपूर और इलियाना डिक्रूज के साथ भी हुआ था. फिल्म निर्देशक अनुराग बासु की फिल्म बर्फी साल 2013 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के प्रमोशन्स के दौरान रणबीर कपूर ने इलियाना को लेकर कुछ ऐसा कहा कि एक्ट्रेस शर्म से लाल हो गईं. दरअसल, इस दौरान रणबीर कपूर ने इलियाना डिक्रूज के बैली बटन का जिक्र किया था. 


जब रणबीर और इलियाना 2012 में प्रियंका चोपड़ा के साथ अनुराग बसु की बर्फी को प्रमोट कर रहे थे. जूम टीवी के साथ एक इंटरव्यू के दौरान, रणबीर ने इलियाना के बारे में बात की और कहा, "अजीब तरह से, मैंने इलियाना को सबसे ज्यादा देखा जब मैं पोलाची (तमिलनाडु) नामक इस जगह पर गया था और केवल साउथ चैनल चल रहा था. थे. और, वह पूरी तरह (टीवी पर) थी. मैंने जो भी चैनल लगाया और वह नाच रही थी. मैंने पहली बार उसकी बैली देखी और मैं हैरान रह गया. क्योंकि आपकी बैली कितनी खूबसूरत है, आपको पता होना चाहिए.'' इस पर रिएक्ट करते हुए प्रियंका ने हंसते हुए कहा, 'यह ऐसी तारीफ है जो आपको कहीं नहीं मिलेगी.' रणबीर की ये बातें सुनकर इलियाना थोड़ी असहज दिखीं और उन्होंने जवाब दिया, 'थैंक्यू.'


यहां बता दें कि इलियाना ने बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले साउथ की कई बड़ी फिल्मों में काम किया था. उस समय, वह टॉलीवुड में सबसे लोकप्रिय फीमेल एक्ट्रेसेस में से एक थीं और बर्फी में उनकी परफॉर्मेंस के लिए उन्हें जमकर तारीफें मिली थी. तब से, वह ज्यादातर हिंदी फिल्मों जैसे 'मैं तेरा हीरो', 'रुस्तम', 'रेड' और 'द बिग बुल' में देखी गई हैं.  


जल्द मां बनने वाली हैं इलियाना


इलियाना डिक्रूज ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की है. इलियाना ने इंस्टग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपने पहले बच्चे के स्वागत की न्यूज फैंस के साथ शेयर की है. हालांकि अभी तक एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि उनके इस होने वाले बच्चे का पिता कौन है.


यह भी पढ़ें- Citadel 2: वेब सीरीज की शूटिंग के वक्त घायल हो गई थीं प्रियंका चोपड़ा, आंख में लगी थी चोट