इस निर्देशक के टॉर्चर से तंग आकर Ranbir Kapoor ने छोड़ दी थी ये फिल्म, खुद तोड़ी थी चुप्पी
Ranbir Upcoming Movies : दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor)के बेटे रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)आज फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने और सक्सेसफुल एक्टर में से एक हैं.
Ranbir Kapoor On Sanjay leela Bhansali : दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor)के बेटे रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)आज फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने और सक्सेसफुल एक्टर में से एक हैं. रणबीर ने 'सांवरिया' (Saawariya) से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था, हालांकि ये फिल्म बुरी तरह पिटी थी. इस फिल्म में रणबीर के साथ अनिल कपूर की लाडली बेटी सोनम कपूर थीं और ये उनकी भी डेब्यू फिल्म थी. इस फिल्म का निर्देशन किया था इंडस्ट्री के जानेमाने निर्देशक संजय लीला भंसाली ने. वैसे तो भंसाली के साथ काम करना हर एक्टर और एक्ट्रेस का सपना होता, लेकिन रणबीर का मानना है कि भंसाली के साथ काम करना बिल्कुल आसान नहीं है.
दरअसल, 'सांवरिया' से पहले रणबीर ने भंसाली को 'ब्लैक' में असिस्ट किया था. उस बारे में बात करते हुए रणबीर ने बताया कि काम के मामले में भंसाली बहुत स्ट्रिक्ट हैं, एक वक्त के बाद तो मुझे टॉर्चर महसूस होने लगा था. 2016 में नेहा धूपिया के पॉडकास्ट शो का हिस्सा बने रणबीर ने बताया था, 'काम के मामले में भंसाली बहुत स्ट्रिक्ट हैं. वो बहुत काम करवाने वाले निर्देशक में से एक हैं. वो मुझे पीटते थे. एक वक्त के बाद मुझे बहुत भारीपन महसूस होने लगा था, मुझे इतना टॉर्चर फील होता था कि एक प्वाइंट पर आकर मुझे फिल्म छोड़नी पड़ गई'.
'मुझे काम करते हुए कुछ 10 से 11 महीने ही हुए थे और मुझे महसूस एहसास हो गया था कि मैं ये नहीं कर सकता, ये मुझपर हावी हो रहा है. मुझे लगता है कि मैं बहुत भावुक और सेंसिटिव हूं और वो मुझे अच्छी तरह समझ गए थे तभी उसी चीज़ को लेकर पोक करते रहते थे. उन्होंने मेरे साथ कुछ ज्यादा ही कर दिया था'. अब बात करें रणबीर के वर्क फ्रंट की तो एक्टर की बैक टू बैक दो फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं एक 'शमशेरा' और दूसरी 'ब्रह्मास्त्र'.