जब फिल्म में दर्द फील करना चाहते थे एक्टर, किया ऐसा काम, अचानक हो गए थे बेहोश
Ranveer Singh Film Lootera: रणवीर सिंह की लुटेरा खूब चर्चा में रही थी. फिल्म में रणवीर की एक्टिंग की काफी तारीफ की गई थी. सोनाक्षी सिन्हा संग उनकी जोड़ी काफी जमी थी.

Ranveer Singh Film Lootera: रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा की लुटेरा ने फैंस को बहुत इंप्रेस किया था. फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी. मूवी भले ही अच्छी कमाई न कर पाई हो लेकिन फिल्म को क्रिटिकली सराहा गया था. अब फिल्म के डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवानी ने शूटिंग के दौरान का किस्सा शेयर किया है.
कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा संग बातचीत में विक्रमादित्य ने बताया कि शूटिंग के दौरान रणवीर सिंह बेहोश हो गए थे.
जब दर्द में थे रणवीर सिंह
उन्होंने कहा- 'हम मार्च में डलहौजी गए थे. हमने 2 दिन शूट किया था और रणवीर की बैक में चोट लग गई थी. रणवीर ने कहा कि वो ठीक होगा. अगले दिन हम शूट कर रहे थे, जहां रणवीर को अपनी कमर से बुलेट निकालनी थी. रणवीर ने खुद को इस हद तक तैयार किया था कि वो दर्द फील करना चाहते थे और उसे स्क्रीन पर दिखाना चाहते थे. रणवीर ने मुझसे कहा- सर मैं यहां क्या रखूं? मैं दर्द फील करना चाहता हूं. तो मैंने कहा सिर्फ एक्ट करिए.'
View this post on Instagram
आगे डायरेक्टर ने कहा- तो फिर रणवीर ने ब्लैक पेपर क्लिप रखी और अपनी कमर के पास पिन कर ली. जब पहाड़ों पर चढ़ना और उतरना शुरू किया, क्योंकि उसे गोली लगी थी तो उसे पसीने में आना था. फिर वो आया हमने पूरा सीन शूट किया. लेकिन जब आखिर में हमें शूट खत्म करना था तो उसने क्लिप्स बाहर निकाली. उसे हर जगह दर्द हो रहा था. उसे अब बेक में दर्द महसूस नहीं हो रहा था, बल्कि आगे कमर पर फील हो रहा था. वो अचानक बेहोश हो गया और रणवीर को बाहर लेकर जाना पड़ा. हमें अगले दिन उसे डलहौजी से बाहर लेकर जाना पड़ा और वो शूट शेड्यूल कैंसल करना पड़ा.
ये भी पढ़ें- Vidya Balan ने क्यों रिजेक्ट कर दी थी भूल भुलैया 2? बोलीं- मैं डरी हुई थी, सबकुछ बेकार हो जाएगा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

