जब इस हसीन अदाकारा को Raza Murad ने छूने से भी कर दिया था इनकार, वजह थी हैरान करने वाली
Raza Murad Trivia: हिना, राम तेरी गंगा मैली और मोहरा जैसी शानदार फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाले रजा मुराद बॉलीवुड के बहुत ही दिग्गज कलाकार माने जाते हैं.
Raza Murad Trivia: अपने फिल्मी सफर में 200 से भी ज्यादा फिल्मों में अभिनय (Acting) का कमाल दिखा चुके अभिनेता (Actor) रजा मुराद फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) के बहुत ही शानदार कलाकार हैं. रजा मुराद ने अपने पूरे करियर (Career) में एक से बढ़कर एक मुश्किल सीन किए हैं. हालांकी एक बार फिल्म डाकू हसीना के एक सीन में रजा मुराद ने मशहूर फिल्म अभिनेत्री (Actress) जीनत अमान (Zeenat Aman) को छूने से भी इनकार कर दिया था. आइए जानते है कि आखिर क्यों रजा मुराद ने जीनत अमान को छूने से मना कर दिया था.
जीनत अमान को क्यों छूने से कर दिया था इनकार
वैसे तो रजा मुराद ने अपने करियर में बहुत से बेहतरीन किरदार निभाए हैं, लेकिन एक बार रजा मुराद और जीनत अमान एक साथ फिल्म डाकू हसीना में काम कर रहे थे. फिल्म के एक सीन में रजा मुराद को जीनत अमान के साथ जबरदस्ती करनी थी, लेकिन रजा मुराद ने जीनत अमान के साथ वो सीन करने से इनकार कर दिया था. दरअसल रजा मुराद और जीनत अमान आपस में रिश्तेदार हैं. इसी बात की वजह से रजा मुराद जबरदस्ती वाला सीन नहीं करना चाहते थे. फिल्म के निर्देशक ने रजा को काफी समझाया लेकिन वो नहीं माने.
जीनत अमान के समझाने के बाद हुए तैयार
जब रजा मुराद (Raza Murad) तैयार नहीं हुए, तो फिल्म की अभिनेत्री जीनत अमान (Zeenat Aman) ने उन्हें समझाया कि एक्टर होने के नाते हमें रिश्ता नहीं बल्कि अपना काम देखना चाहिए. जीनत की समझाई हुई ये बात रजा मुराद के दिमाग में फिट बैठ गई. इसके बाद फिल्म डाकू हसीन (Daku Hasina) का वो सीन फिल्माया गया, जिसमें रजा मुराद ने जीनत अमान को छूने से भी मना कर दिया था. रजा मुराद आज भी फिल्मी दुनिया में एक्टिव हैं. आजकल वो अपनी आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी है.
यह भी पढ़ें-
'ये आज के समय का रावण है'- अपनी फिल्म 'आदिपुरुष' के बचाव में उतरे डायरेक्टर ओम राउत
Asha Parekh: ‘हम अपनी नृत्य शैली और संस्कृति को भूल चुके हैं…’ भारतीय सिनेमा पर बोलीं आशा पारेख