जब अमिताभ बच्चन को मिला था अवॉर्ड तो खुशी से झूम उठी थीं रेखा, जया बच्चन को कसकर लगा लिया था गले
Rekha-Jaya Bachchan Video: रेखा और जया बच्चन का सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें रेखा भागकर जया के पास जाती हैं और उन्हें हग करती हैं.
![जब अमिताभ बच्चन को मिला था अवॉर्ड तो खुशी से झूम उठी थीं रेखा, जया बच्चन को कसकर लगा लिया था गले when rekha hugged jaya bachchan at the award function after Amitabh bachchan name announced for best actor award watch video जब अमिताभ बच्चन को मिला था अवॉर्ड तो खुशी से झूम उठी थीं रेखा, जया बच्चन को कसकर लगा लिया था गले](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/26/3d9ca4a8a7781e1ae0043bb2508321681721981797595355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rekha-Jaya Bachchan Hug: अमिताभ बच्चन की फैमिली इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ है. रिपोर्ट्स की माने अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या और बेटे अभिषेक के बीच सब ठीक नहीं चल रहा है. इसी बीच बिग बी की कई पुरानी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. बिग बी भी हमेशा अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. रेखा के साथ उनके अफेयर की खबरें खूब आईं थीं हालांकि कभी दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया था. रेखा कई इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन के लिए अपने प्यार का इजहार कर चुकी थीं मगर बिग बी कभी कुछ नहीं बोले. रेखा और जया एक टाइम पर बहुत अच्छी दोस्त हुआ करती थीं लेकिन बिग बी से अफेयर के बाद दोनों की दोस्ती खत्म हो गई. एक बार रेखा ने एक अवॉर्ड फंक्शन में जया को जाकर गले लगा लिया था.
अमिताभ बच्चन को फिल्म पीकू के लिए स्टार स्क्रीन अवॉर्ड से साल 2015 में नवाजा गया था. उन्हें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था. जैसे ही बिग बी के नाम की अनाउंसमेंट हुई वैसे ही रेखा और जया बच्चन अपनी सीट से खड़ी हो गईं.
View this post on Instagram
जया को लगा लिया गले
बिग बी को अवॉर्ड मिलने पर रेखा इतनी खुश हो गईं कि वो भागकर जया बच्चन के पास गईं और उन्हें जोर से हग करके बधाई थी. वहीं अमिताभ बच्चन स्टेज पर अवॉर्ड लेने चले गए थे. दोनों ने फिर एक साथ खड़े होकर अमिताभ बच्चन को अव़ॉर्ड लेते हुए देखा. जया बच्चन और रेखा के गले लगने वाला वीडियो उस समय खूब वायरल हुआ था.
बता दें रेखा और अमिताभ बच्चन ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. जिसमें मुकद्दर का सिकंदर, मिस्टर नटवरलाल, गंगा की सौगंध, सिलसिला जैसी कई फिल्में हैं. रेखा और अमिताभ बच्चन की जोड़ी बॉलीवुड की टॉप जोड़ियों में से एक थी. दोनों की केमिस्ट्री लोगों को बहुत पसंद आती थी. यश चोपड़ा की सिलसिला के बाद से ही दोनों के अफेयर की खबरें आने लगी थीं.
ये भी पढ़ें: ना फिल्में कर रही हैं, ना ही पॉलिटिकल करियर चल रहा, उर्मिला मातोंडकर कैसे जीती हैं लग्जरी लाइफ, जानें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)