पिता के निधन पर रेखा ने नहीं बहाया एक भी आंसू, एक्ट्रेस ने इस वजह से शोक मानने से किया था इनकार
Rekha Father: हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा ने अपने पिता और साउथ एक्टर जेमिनी गणेशन के निधन पर शोक नहीं मनाया था. आइए जानते हैं कि किस वजह से रेखा ने ये फैसला लिया था.
Gemini Ganesan Birth Anniversary: साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार जेमिनी गणेशन की 17 नवंबर यानी आज बर्थ एनिवर्सरी है. तेलुगु सिनेमा के सबसे मंजे कलाकारों की सूची में जेमिनी गणेशन (Gemini Ganesan) का नाम शुमार था, जो अपने अभिनय से दर्शकों के दिल पर राज करते थे. जेमिनी गणेशन हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा (Rekha) के पिता भी थे. लेकिन रेखा ने अपने पिता के निधन पर शोक नहीं जताया था. इसके पीछे की बड़ी वजह हम आपको बताने जा रहे हैं.
रेखा ने नहीं मनाया पिता के निधन पर शोक
अपने पिता के निधन रेखा ने एक भी आंसू नहीं बहाया था. ई टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक रेखा ने जेमिनी गणेशन की मौत पर शोक मनाने से साफ इनकार कर दिया था. रेखा ने उस दौरान एक मीडिया इंटरव्यू में बताया था कि मैं उनकी मौत पर शोक क्यों मनाऊं, जबकि उनसे मेरा कोई लेना-देना नहीं रहा. मेरे जीवन में उनका कोई खास योगदान नहीं था. मुझे इस बात की खुशी है कि मैंने अपने जीवन में उनके साथ कोई अप्रिय क्षण शेयर नहीं किया. वह सिर्फ मेरी कल्पना में मेरे लिए मौजूद थे. दरअसल रेखा जेमिनी गणेशन की दूसरी और अनऑफिशियल पत्नी पुष्पावलि की बेटी थीं. जेमिनी गणेशन ने अपने जीवन में तीन शादियां की थीं. लेकिन रेखा का उनसे कोई अधिक लगाव नहीं रहा. यही वो कारण था, जो एक्ट्रेस ने उनके देहांत पर दुख जाहिर नहीं किया.
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार थे जेमिनी गणेशन
साउथ सुपरस्टार होने के नाते जेमिनी गणेशन (Gemini Ganesan) की पहचान रेखा के पिता के रूप में भी की जाती है. 1950 और 60 के दशक के दौर में साउथ इंडस्ट्री में पूरी तरह से जेमिनी गणेशन के नाम रहा था. लेकिन साल 2005 में इस दिग्गज अभिनेता के मरने के बाद तेलुगू सिनेमा को भारी नुकसान हुआ. मालूम हो कि जेमिनी के जीवन पर आधारित फिल्म महानती साल 2018 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में साउथ एक्टर दुलकर सलमान ने जेमिनी गणेशन का किरदार अदा किया था.
यह भी पढ़ें- क्या मुंबई के बिजनेसमैन से शादी रचा रही हैं तमन्ना भाटिया? एक्ट्रेस ने इंट्रोड्यूस कराया अपना मंगेतर