Rekha-Amitabh Story : एक वक्त था जब बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा और अमिताभ बच्चन की नज़दीकियों के खूब चर्चे हुआ करते थे. उस दौर में दोनों ने करीब 10 फिल्मों में साथ किया था जिसके बाद इनके अफेयर के कयास लगने लगे थे. हालांकि अमिताभ ने कभी इस बारे में कोई बात नहीं की, लेकिन रेखा कभी इशारों में, तो कभी खुलकर इस बात को स्वीकार कर चुकी हैं कि वो अमिताभ को बहुत ज्यादा पसंद करती थीं. पर हैरान करने वाली बात तब हुई जब एक इंटरव्यू में रेखा ने खुलासा किया कि अमिताभ के  साथ उनका को पर्सनल रिश्ता नहीं है. रेखा ने ये साफ कहा कि वो बिग बी को दिवानों की तरह पसंद करती हैं, लेकिन उनका एक्टर के साथ कोई ऐसा रिश्ता नहीं है. 


सालों में पहले सिमी ग्रेवाल को दिए एक इंटरव्यू में रेखा ने खुलासा करते हुए कहा था 'मेरा उनके साथ कभी कोई पर्सनल रिश्ता नहीं रहा, यही सच्चाई है. एक एक्टर के मैं उन्हें बहुत पसंद करती हूं. बाकी कैसी भी खबरें में, कॉन्ट्रोवर्सी में कोई सच्चाई नहीं है. ऐसा कभी कुछ हुआ ही नहीं. हां ये सच है मैं उनसे प्यार करती हूं, दुनिया भर के प्यारों से कहीं ज्यादा, मैं इस प्यार को डिफाइन नहीं कर सकती कि ये किस तरह का प्यार है.' 



इसी इंटरव्यू में रेखा ने अपने और जया बच्चन के रिश्तों पर भी खुलकर बात की थी. रेखा और अमिताभ के बीच अफेयर की खबरों के बीच कहा जाता था कि उनके और जया बच्चन के रिश्ते अच्छे नहीं है, लेकिन इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने ये साफ कर दिया था कि वो जया बच्चन की बहुत इज्जत करती हैं और दोनों के बीच बहुत अच्छे रिश्ते हैं. ऐसा कुछ भी नहीं है जैसी खबरें वायरल होती हैं.

Uorfi Javed Photos: टेडी बियर से बनी ड्रेस पहन मुंबई में घूमती दिखीं उर्फी, इस बार एक्ट्रेस की क्यूटनेस बना देगी दीवाना