When Rekha Slapped Aarti Chabria: आरती छाबड़िया बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एख हैं. उन्होंने कई शानदार फिल्में दी हैं और अब फैशन इंफ्लुएंसर बन गई हैं. आरती ने फिल्म लज्जा से डेब्यू किया था. ये एक जबरदस्त एक्शन फिल्म थी. जिसमें उनके साथ माधुरी दीक्षित, अजय देवगन और रेखा अहम किरदार निभाते नजर आए थे. इस फिल्म के सेट का एक ऐसा किस्सा है जो खूब वायरल हुआ था. इतना ही नहीं रेखा ने आरती को इतनी तेज थप्पड़ मार दिया था कि हर कोई चौंक गया था.
राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में बनीं लज्जा इंडिया में ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थी लेकिन इसे विदेशों में बहुत पसंद किया गया था. लज्जा में आरती ने अपनी एक्टिंग से सभी को इंप्रेस कर दिया था. हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं रुक रहा था.
रेखा ने जड़ा था जोरदार थप्पड़
एक सीन में रेखा को कई बार आरती को थप्पड़ मारना था. रिपोर्ट्स की माने तो आरती को इस बारे में तब तक कुछ पता नहीं था जब तक कैमरा रोल हो गए थे. उस थप्पड़ की इंटेनसिटी इतनी ज्यादा थी कि आरती शॉक्ड हो गई थीं और रोने लगी थीं. उन्हें उससे बाहर आने में ही कई घंटे लग गए थे. उसके बाद रेखा और डायरेक्टर ने उन्हें समझाया और शांत किया. आरती उस समय इमोशनल थीं लेकिन उन्होंने उसके बाद भी शानदार सीन दिए.
लज्जा के बाद आरती ने आवारा पागल दीवाना, राजा भैया, पार्टनर जैसी कई फिल्मों में काम किया. हालांकि उन्होंने जैसा सोचा था उनका करियर वैसा नहीं चल पाया. कई फ्लॉप फिल्में देने के बाद उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना ली.
अब आरती एक लाइफस्टाइल और फैशन इंफ्लुएंसर बन गई हैं. वो सोशल मीडिया पर वेलनेस और फैशन टिप्स शेयर करती रहती हैं. उनकी वीडियो को फैंस बहुत ज्यादा पसंद करते हैं. अब आरती ग्लैमरस वर्ल्ड का हिस्सा नहीं रही हैं.
ये भी पढ़ें: Anupam Kher Vacation: थाईलैंड में छुट्टियां बिता रहे अनुपम खेर, बचपन के दोस्तों संग किया एंजॉय