जब लड़की से शादी करने के सवाल पर रेखा के जवाब ने मचा दिया था तहलका, कहा था- 'इसका पुरुष से कोई लेना देना नहीं'
Rekha On Second Marriage: सालों पहले सिमी ग्रेवाल के शो में रेखा पहुंची थीं, जहां उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे. इस दौरान एक्ट्रेस ने दूसरी शादी पर भी बात की थी.
![जब लड़की से शादी करने के सवाल पर रेखा के जवाब ने मचा दिया था तहलका, कहा था- 'इसका पुरुष से कोई लेना देना नहीं' when rekha took a stand for marrying a woman on simi garewal show said it is not necessary to be a man जब लड़की से शादी करने के सवाल पर रेखा के जवाब ने मचा दिया था तहलका, कहा था- 'इसका पुरुष से कोई लेना देना नहीं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/28/d52fe8f6177c5ec5e7e91c95687d75a71672239432201631_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rekha On Marriage: रेखा की लाइफ किसी मिस्ट्री से कम नहीं है. रेखा का नाम उनके पूरे करियर में कई विवादों से जुड़ा. रेखा और अमिताभ बच्चन की लव स्टोरी बॉलीवुड की एवरग्रीन प्रेम कहानियों में से एक है. रेखा कई बार इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन के लिए अपने प्यार का इजहार कर चुकी हैं. सालों पहले सिमी ग्रेवाल के शो पर जब रेखा पहुंची थीं, तब उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए थे. इतना ही नहीं, जब सिमी ने रेखा से उनकी दूसरी शादी को लेकर सवाल पूछा तो रेखा ने महिला से शादी की तरफदारी की थी.
दूसरी शादी पर रेखा ने कही थी ये बात
यह बात तो सभी जानते हैं कि रेखा अमिताभ बच्चन से बेइंतहा प्यार करती थीं. हालांकि उनका ये प्यार अधूरा ही रह गया. सिमी ग्रेवाल ने अपने शो में रेखा से पूछा था, "क्या आप कभी दोबारा शादी करेंगी?". जिस पर रेखा पूछती हैं, "किस से पुरुष से?". सिमी कहती हैं, "जाहिर सी बात है महिला से नहीं". जिस पर रेखा जवाब देती हैं, "क्यों नहीं, अपने मन में मैं अपने आप, अपने प्रोफेशन और अपने चाहने वालों से शादी कर चुकी हूं". सिमी इस इंटरव्यू में कहती हैं कि एक पुरुष ही महिला को सुरक्षा दे सकता है. रेखा उनकी बात बीच में ही काटते हुए बोलती हैं, "इसका पुरुष से कोई लेना देना नहीं. सब इस पर निर्भर करता है कि वह कैसी इंसान है".
क्या अमिताभ से है प्यार
इस इंटरव्यू में सिमी ग्रेवाल ने रेखा से यह भी पूछा था कि क्या उन्हें अमिताभ बच्चन से प्यार है. जिस पर एक्ट्रेस ने कहा था, "बिलकुल है. यह तो मूर्खतापूर्ण सवाल है. आज तक मुझे ऐसा कोई आदमी, औरत, बच्चा, बूढ़ा नहीं मिला जो उनसे दीवानों की तरह प्यार नहीं करता हो. तो मैं कैसे बच सकती हूं". रेखा सिमी ग्रेवाल के साथ इस इंटरव्यू के बाद काफी चर्चा में आ गई थीं.
ये भी पढ़ें:
जब डायरेक्टर ने Neena Gupta को दी थीं मां-बहन की गालियां, सेट पर सबके सामने रोने लगी थी एक्ट्रेस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)