Rishi Kapoor Mithun Chakraborty Kissa: मिथुन चक्रवर्ती ना सिर्फ बॉलीवुड के उन चुनिंदा सितारों में शामिल हैं जिन्होंने करोड़ों फैन्स की शोहरत बटोरी बल्कि आज भी उनकी फिल्में दर्शकों के लिए स्पेशल ट्रीट साबित होती हैं. मिथुन चक्रवर्ती के फिल्म करियर को लेकर जितनी बातें होती हैं उनकी पर्सनल लाइफ और एटीट्यूड भी उतना ही चर्चा का सबब रहा है. आज आपको मिथुन से जुड़ा एक ऐसा किस्सा बताएंगे जिसकी वजह से ऋषि कपूर की जान खतरे में पड़ गई थी.
क्यों मिथुन की वजह से मुसीबत में पड़े ऋषि ?
साल 1978 में फिल्म ‘फूल खिले हैं गुलशन-गुलशन’ की शूटिंग के दौरान मिथुन चक्रवर्ती ने कुछ ऐसा किया था कि ऋषि कपूर की जान आफत में पड़ गई थी. इस फिल्म में मिथुन के अलावा ऋषि कपूर, अशोक कुमार और मौसमी चटर्जी जैसे दिग्गज कलाकार भी काम कर रहे थे.
इस फिल्म के एक सीन की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर सिकंदर खन्ना ने मिथुन से पूछा कि क्या कार चलाना जानते हो. अचानक पूछे गए सवाल मिथुन हक्के बक्के रह गए और बिना कुछ सोचे समझे हां कह दिया. जबकि मिथुन कार चलाना बिल्कुल भी नहीं जानते थे. दरअसल मिथुन को डर था कि कहीं ना करने की वजह से फिल्म उनके हाथ से ना निकल जाए.
बाल-बाल बची थी ऋषि कपूर की जान
इस सीन के लिए मिथुन को तेज रफ्तार से कार चलाकर लानी थी और ऋषि कपूर के पास आकर तेजी से ब्रेक लगाना था. जैसे ही मिथुन गाड़ी लेकर पहुंचते ऋषि को कार में बैठना था और वहां से निकल जाना था. लेकिन जैसे ही मिथुन गाड़ी में बैठे तो उनकी हालत खराब होने लगी. क्योंकि वो तो गाड़ी चलाना जानते ही नहीं थे.
अपने झूठ को छिपाने के लिए मिथुन ने गाड़ी स्टार्ट की और तेजी से चलाते हुए ऋषि कपूर के पास ले गए लेकिन ब्रेक लगाने में थोड़ी देर कर दी जिसकी वजह से ऋषि बोनट से टकराए और उनका मुंह गाड़ी से टकराया. इसके बाद ऋषि के चेहरे से खून निकलने लगा. गनीमत रही कि इस हादसे में ऋषि को ज्यादा चोट नहीं आई.
इस हादसे के बाद मिथुन काफी डर गए और डायरेक्ट के पास जाकर माफी मांगी और साफ साफ बताया कि उन्हें गाड़ी चलानी नहीं आती. इसके बाद डायरेक्टर ने मिथुन की जमकर क्लास ली और खूब डांटा.
ये भी पढ़ें -