(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के साथ रणबीर कपूर की तस्वीरें हुईं थीं वायरल, पिता ऋषि कपूर ने दिया था ये चौंकाने वाला बयान
साल 2017 में रणबीर कपूर और पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जिनमें दोनों सितारे एक दूसरे के साथ सिगरेट पीते नज़र आए थे. उन तस्वीरों पर ऋषि कपूर ने भी रिएक्शन दिया था.
अभिनेता रणबीर कपूर और पाकिस्तानी अदाकार माहिरा खान की साल 2017 में कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जिसमें दोनों सितारे एक दूसरे के साथ सिगरेट पीते नज़र आए थे. इन तस्वीरों के सामने आने के बाद दोनों के रिश्तों को लेकर कई तरह के कयास लगाए जाने लगे थे. तस्वीरों को लेकर दिवंगत अभिनेता और रणबीर के पिता ऋषि कपूर से भी सवाल पूछे गए थे. उन्होंने कहा था कि वो नौजवान है और जिससे चाहे मिल सकता है.
एक वेबसाइट से बात करते हुए उस वक्क ऋषि कपूर ने कहा था, "मैंने उन्हें बस ट्विटर पर देखा है, इंस्टाग्राम या फेसबुक पर नहीं क्योंकि मैं सिर्फ ट्विटर पर हूं. ऐसा नहीं है कि मैंने ये तस्वीरें पहले से देखी हैं या मैं इन सब के बारे में पहले से सबकुछ जानता हूं. देखिए, रणबीर एक नौजवान स्टार है, वो अविवाहित है, वो एक बैचलर है. वो जिससे चाहे उससे मिल सकता है. अगर लोग उसकी निजता पर हमला करते हैं तो ये सही नहीं है. और मैं इन सब के बारे में कुछ नहीं कह सकता क्योंकि वो एक नौजवान शख्स है और वो किसी भी लड़की से मुलाकात कर सकता है."
उस वक्त ऋषि कपूर ने माहिरा और रणबीर की अफेयर की खबरों को बकवास करार देते हुए ऋषि कपूर ने कहा था, "अगर वो एक दूसरे को डेट कर रहे होते या साथ होते तो क्या मुंबई में लोगों को ये पता नहीं होता? अगर वे न्यूयॉर्क में जुलाई में मिले जब रणबीर हिरानी की फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो अब तक हम लोगों को पता क्यों नहीं चला? क्या हमारे पास यहां मुंबई में तस्वीरों नहीं होती? इसलिए ये अफवाहें बेकार की हैं."
माहिरा खान ने क्या कहा था?
तस्वीरों के वायरल होने के बाद उस वक्त माहिरा खान का भी बयान सामने आया था. उन्होंने कहा था कि ये बेहद निजी मामला है. इस मामले पर बोलने का फैसला मैंने इसलिए लिया क्योंकि ये मेरे लिए बेहद निजी मामला था, जिसे जबरन पब्लिक कर दिया गया. उन्होंने कहा था कि किसी को भी तूफान से बाहर निकलने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है और हर शख्स ऐसे वक्त में अपना सबसे बेहतर ही देना चाहता है. माहिरा ने एक उदाहरण देते हुए कहा था कि किसी को कोई शख्स प्रताड़ित करता है और अगले ही पल वो मामला नेशनल डीबेट का मुद्दा बन जाता है जो गलत है. मैं नहीं जानती कि इसकी प्रेरणा मुझे कहां से मिली, लेकिन मैं किसी को खुद को जज करने नहीं दूंगी.
Lock Upp : अंजलि अरोड़ा ने कहा 'गटर' तो भड़कीं अज़मा, बोलीं- 'लड़कों को पटाने के लिए उनके...'